Shivratri in sri shyam mandir
Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

आज भोलेनाथ की शादी है : श्री श्याम मन्दिर में महाशिव रात्रि के अवसर पर शिव गौरां की महिमा के भजनों की अमृतवर्षा

Shivratri in sri shyam mandir

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 21, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 21 फरवरी 2020 को महाशिव रात्रि पर्व अत्यन्त धूम धाम के साथ आयोजित किया गया ।
भोले बाबा के सभागृह को इस विशेष अवसर पर मनमोहक ढंग से सजाया गया ।
मन्दिर में स्थापित मनोकामना शिव लिंग का रजत श्रृंगार का विभिन्न प्रजातियों के फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया ।
विशष रूप से तैयार आक धतूरा के फूलों की माला शिव लिंग को पहनाई गई ।
पूरे शिव परिवार व नन्दिरवर का आकर्षक श्रृंगार किया गया ।

प्रातः से ही भक्तों का आना निर्बाध रूप से जारी था – कतार श्रद्धा से शिव दर्शन कर भक्तगण अपने को धन्य कर रहे थे ।

रात्रि 8:30 बजे से भोले बाबा के दरबार में संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया ।
श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के पश्चात शिव गौरां की महिमा के भजनों की अमृतवर्षा प्रारम्भ की

आज भोलेनाथ की शादी है
हे गंगाधर हे धमरुधर मेरी अरज सुन लेना
हरि ॐ की तूँ माला क्यों न फेरे
कहाँ हो भोले भंडारी थकी नज़रें हमारी है
इत्यादि भजनों की स्वर की लय पर भक्तगण झूम उठे ।

पूरा मन्दिर परिसर भोले बाबा की मस्ती में डुबकी लगा रहा था ।

इस विशेष अवसर पर शिव शंकर जी को विभिन्न प्रकार की मिष्ठान – फल – मेवा – भांग – ठंडाई इत्यादि विविध व्यंजनों का भोग लागया गया ।
मघ्य रात्रि 11:30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश चन्द्र पोद्दार , चन्द्र प्रकाश बागला , गोपी किशन ढाँढनीयाँ , ओम जोशी , रमेश सारस्वत , श्याम सुंदर पोद्दार , धीरज बांका , शिवरतन बियानी , राजेश सारस्वत , विकास पड़िया , मनोज सिंघानिया , अरुण धानुका का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply