Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी की शुरुआत और नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष दीवान

रांची, झारखण्ड | जनवरी | 01, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज 1 जनवरी,मंगलवार से प्रभातफेरी की शुरुआत हुई.

नव वर्ष के पहले दिन सूरज की किरणों के फूटने से पहले ही कृष्णा नगर कॉलोनी की गालियाँ  ‘वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी’ के जयकारों से  गुंजायमान हो गई और श्रद्धालुओं के कदम गुरुद्वारा साहिब की ओर बढ़ चले जहां सभी ने एकत्रित होकर गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा के नेतृत्व में वाहेगुरु से अरदास कर प्रभात फेरी आरंभ करने की आज्ञा मांगी और सभी प्रभातफेरी की शक्ल में शबद गायन करते हुए निकल पड़े.

सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से निकलकर भगवान दास बाबा,स्वर्गीय मुखी मोहन लाल मिढ़ा,द्वारकादास मुंजाल,ऋषिकेश गिरधर,जीतू कठपाल,ओमप्रकाश बरेजा,जगदीश मिढ़ा, अर्जुन दास मुंजाल,पुरुषोत्तम थरेजा एवं भगत सिंह मिढ़ा की गलियों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 8 बजे विसर्जित हो गई.

रास्ते भर गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,रमेश पपनेजा,पाली मुंजाल आशु मिढ़ा,गीता कटारिया, बबीता पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, बबली मिढ़ा, डॉली गिरधर एवं इंदु पपनेजा ने ” तुझ बिन अवर ना जांडाँ मेरे साहिबा, नित गांवां गुण तेरे……….” एवं ” तेरा नाम है अधारा………” तथा ” देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहुँ ना टरौं……..”  जैसे शब्द गायन कर कॉलोनी की गलियों में भक्ति का रस प्रवाह किया.

सभी श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी के आगमन में अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई की तथा गुरु रुप साध संगत पर पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा चाय एवं मिष्टान्न प्रसाद का वितरण भी किया गया.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की तथा सरदार भूपेंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की.

आज की फेरी में सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा, मोहन काठपाल, अमर मदान, रमेश गिरधर, गुलशन मिढ़ा, रमेश तेहरी, जितेंद्र मुंजाल, हरगोविंद सिंह, अनूप गिरधर, मनीष गिरधर, ज्ञान मादनपोतरा, नवीन मिढ़ा, अमरजीत मुंजाल, अमन डावरा, गौरव मिढ़ा, ईशान काठपाल ,आकाश थरेजा ,छोटू सिंह, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, बीबी प्रीतम कौर, बंसी मल्होत्रा, मंजीत कौर, मीना गिरधर, बिमला मुंजाल, शांति सरदाना, ममता तनेजा, नीतू किंगर, सपना काठपाल समेत अन्य शामिल थे.

फेरी समाप्ति के बाद आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष दीवान भी सजाया गया. भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने ” जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावै……….” तथा ” सबनां का मा प्यो आप है मा प्यो आप है…………” शबद गायन किया.हेड ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने कथावाचन करते हुए बताया कि वाहेगुरु का सिमरन रोजाना करना चाहिए गुरवाणी में भी लिखा है ‘आगे सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता’ यानि जो वाहेगुरु से जुड़ जाता है वो बीते चुके समय समय में आनंद प्राप्त करके आता है और आने वाले समय में भी आनंद प्राप्त करता है.वाहेगुरु से नववर्ष पर अरदास है कि सभी प्राणियों पर अपनी मेहर इसी तरह बनाए रखें और आने वाला साल पूरे विश्व के लिए खुशियों भरा और मंगलमय हो.

Leave a Reply