Shahid etwa oraon football tournament 2017-18 : international player scored five goals
Latest News खेल झारखण्ड

शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 :: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध महतो ने दागे पांच गोल

Shahid etwa oraon football tournament 2017-18 : international player scored five goals

मांडर, झारखण्ड । सितम्बर | 03, 2017 :: रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में रविवार को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2017-18 के तीसरे दिन का पहला मैच संत जेवियर इंटर कॉलेज मांडर और एफसीयू कांके रांची के बीच खेला गया। एफसीयू ने रोमांचक मुकाबले में संत जेवियर को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूर्वी सुनिल उरांव और विशिष्ट अतिथि मांडर प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश खलखो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तीसरे दिन के खेल का शुभारंभ कराया। इसके अलावा केएफसी कांके रांची ने आइजेएससी बिरदा उड़ीसा को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया।

रविवार का सबसे रोमांचक मैच संत जॉन फुटबॉल एकेडेमी रांची और महेंद्र मुंडा एकेडेमी उरुगुटू के बीच रहा। इसमें संत जॉन ने काफी कड़े मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध कुमार महतो के पांच गोल के सहारे उरुगुटू को 6-5 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुबोध महतो के आने की सूचना आसपास के हजारों दर्शक उनकी खेल को देखने के लिए पहुंच गए। सुबोध के खेल ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुवोध को प्रकाश खलखो ने मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चार सिंतबर को अंतिम टूर्नामेंट का आखिरी क्वाटर फाइनल खान ब्रदर्श गोरे और बीपीएसएस दुबलिया के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनल भी सोमवार को ही होगा। लीग का फाइनल पांच सिंतंबर को होगा। मौके पर आयोजन समिति के पितरुस खलखो, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. रशीद, मो. शकील (छोटू), आयता उरांव, रंजीत खलखो, लखो उरांव, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply