Nanika Gupta
Latest News ख़बरें जरा हटके राष्ट्रीय

नैनिका गुप्ता को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश फोटो फेयर में किया गया सम्मानित

 

*लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में 16 एवं 17 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित ट्रेड फेयर में दिल्ली से आयीं सबसे कम उम्र की फोटोग्राफर नैनिका गुप्ता को किया सम्मानित  |

*मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष  एस ऍम परी ने नैनिका का लिया इंटरव्यू

* अगला फोटो एक्सपो तीन दिवसीय 5 से 7 अक्टूबर 2018 को होगा।

लखनऊ । सितम्बर | 20, 2017 ::  लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में 16 एवं 17 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित ट्रेड फेयर में दिल्ली से आयीं सबसे कम उम्र की फोटोग्राफर नैनिका गुप्ता को सम्मानित किया गया | इससे पहले तीन बार फोटो एक्सपो प्रत्येक वर्ष लगाया जा चुका है। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष  एस ऍम परी ने नैनिका का इंटरव्यू लिया और ऐसी बहुत सारी बातें नैनिका ने सबको बताई की फोटोग्राफी करना क्यों अच्छा लगता है।

Nanika Gupta

 

यह सब कुछ संभव हुआ था उत्तर प्रदेश फोटो फेयर ट्रस्ट और सहयोगी संस्था मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब व अन्य सहयोगियों के विशेष प्रयास से | क्या कुछ नहीं था यहाँ पर फोटोग्राफी से जुड़े शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हजारों फोटोग्राफरों की भीड़ और उनके बीच मल्टीनेशनल फोटोग्राफी की कंपनियों द्वारा लगाए गए अपने उपकरणों के स्टाल्स जिन पर नई टेक्नोलॉजी के आधुनिक कैमरे, लेंस, फ्लैश, बैग, क्रेन्स, टॉयपॉड, एलबम्स, फ्रेम सॉफ्टवेयर और इसके आलावा दर्जनों सामान जो भारत के विभिन्न प्रांतों से आये थे |
Nanika Gupta
लोगों ने बड़ी तादाद में यह सब चीजें खरीदी | 16 सितम्बर को सुबह 12 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बहुत जाना पहचाना चेहरा आईजी वीमेन पॉवर लाइन 1090  नवनीत सिकेरा व व्यापारियों के बड़े राष्ट्रीय नेता  संदीप बंसल ने

4वें फोटो एक्सपो 2017 का फीता काटकर उद्घाटन किया

साथ ही निकॉन कैमरे के डी-850 की लांचिंग भी की | इस अवसर पर अंतर्राष्टीर्य स्तर के छायाकार अनिल रिसाल सिंह भी मौजूद रहे | 17 सितम्बर को लखनऊ के लोकप्रिय जिलाधिकारी  कौशलराज शर्मा द्वारा फोटो एक्सपो का समापन और वरिष्ठ छायाकरों का सम्मान हुआ | इस फोटो एक्सपो में मुरलीधर आहूजा सहित दर्जनों विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की | फोटोग्राफी के कारोबार में जी एस टी की भूमिका पर एक सेमिनार भी हुआ जिसको जी एस टी डिप्टी कमिश्नर हरी लाल प्रजापति ने बड़ी सरल भाषा में समझाया | देर रात फैशन शो का आयोजन नामी मॉडलों द्वारा किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजेश भाटिया और मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने संयुक्त रूप से यह घोषणा भी की अब अगला फोटो एक्सपो तीन दिवसीय 5 से 7 अक्टूबर 2018 को होगा।Nanika Gupta

Leave a Reply