रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 03, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के डोरंडा एवं हटिया केंद्र के छात्रों के द्वारा डोरंडा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन आज दिनांक 03 सितम्बर को किया गया | समारोह का उद्घाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल एवं दूरदर्शन उद्घोसिका श्रीमती मिनाक्षी शर्मा एवं कलाकृति के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा किया गया | इस अवसर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी | इस अवसर पर हर्ष ने महान शिक्षाविद एवं हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की स्पीड पोट्रेट मात्र 5 मिनट में बनाई | श्रेया ने डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोहा | वहीँ नन्हे नन्हे बच्चों ने गुरु वंदना पर प्रस्तुति दी | रिया पण्डे एवं संभावी झा ने शिक्षक दिवस एवं गुरुजनो का हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला | वहीँ बच्चों ने उपहार स्वरुप अपने गुरु धनंजय कुमार की तैलय चित्र प्रदान की | इस उपलक्ष में श्री कुमार ने कहा की बच्चों भारत भूमि पर अनेक विभूतियों ने अपने ज्ञान से हम सभी का मार्ग दर्शन किया है। उन्ही में से एक महान विभूति शिक्षाविद्, दार्शनिक, महानवक्ता एवं आस्थावान विचारक डॉ. सर्वपल्लवी राधाकृष्णन जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। और उन्ही के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन की मान्यता थी कि यदि सही तरीके से शिक्षा दी जाय़े तो समाज की अनेक बुराईयों को मिटाया जा सकता है। एक अच्छा शिल्पकार किसी भी प्रकार के पत्थर को तरस कर एक सुंदर आकृति का रूप देता है | किसी भी प्रकार के सुंदर मूर्ति को तरसने में शिल्पकार की अहम् भूमिका होती है | यदि शिल्पकार द्वारा बनाई गयी मूर्ति सुंदर नहीं होगी तो वो जिस स्थान पर रखे जायेंगे वो उस स्थान को और विकृत रूप प्रदान करेंगे | शिल्पकार की ही भांति सभी विद्यालयों एवं शिक्षकों को अपने यहाँ अध्यनरत सभी बच्चों को समान रूप से सजाएं सवारें एवं समस्त संसार को अपने गुरुवों द्वारा दी गयी सीख से प्रकाशमान करें |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार, समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता जी, डब्लू कुमार, मनीष बर्मन, मोहमद कलाम, अजय कुमार, का भरपूर सहयोग रहा |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की विक्की, रूबी, आरती, कोमल, शिखा, तन्वी, रिया, शाम्भवी, हर्षिता, आकाश, हर्ष, विकाश, शुभम एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |