धनबाद, झारखण्ड | जनवरी | 29, 2021 :: एसडीडी स्कूल ऑफ डांस संस्था ने सरायढेला स्थित अपने सेंटर में प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया की उनकी संस्था ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हेतु आगामी 31 जनवरी को हीरापुर स्थित वेडिंग ब्लिस हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया है जिसमें कोरोना वार्रिएर्स डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ पत्रकार और वे संस्थाये और लोग जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया, रक्तदान किया, उन सारे कोरोना वारियर्स को सलाम करते हुए और उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे। इस दौरान बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक सिंगिंग डांसिंग प्रस्तुति भी पेश की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में काजल झा, कीर्ति किरण,रंजू मिश्रा, मनीषा सिंह, सोनी वर्मा,शिवांगी मित्रा उपस्थित थीं।
