Breaking News Latest News झारखण्ड

धनबाद : जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

धनबाद, झारखण्ड | जनवरी   | 29, 2021 :: जल जीवन मिशन के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन धनबाद टाउन हॉल में आयोजित हुआ।कार्यशाला में विधायक इन्द्रजीत महतो,पूर्णिमा नीरज सिंह ,विभागीय अभियंता डीडीसी समेत जिले के सभी बीडीओ एवं प्रभारी मुखिया और जल सहिया सम्मिलित हुए। मौके पर  सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो  ने कहा कि लाखों परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ना है।स्वच्छ भारत मिशन की सफलता टीम भावना के साथ काम करने के कारण हुई।उसी तरह से जल जीवन मिशन को भी टीम भावना के साथ पूरा करना है।211000 घरों में इसे पहुंचाने की योजना है और इसे 2023 तक पूरा करना है। ग्रामीण घरों में जहां पहले से बोरिंग आदि से पेयजल की व्यवस्था है उसे चिन्हित करें ताकि टारगेट कुछ घट जाए।जिले के सभी 252 पंचायत तक पेयजल आपूर्ति देनी है। वही झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि दो बड़ी जलापूर्ति योजना प्रगति पर है लेकिन उसकी रफ्तार काफी धीमी है इससे इनकार नही किया जा सकता।मार्च तक अगर इन एजेंसियों के द्वारा संतोषप्रद नही हुई तो कार्यवाई होगी।हर एक स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र और अस्पतालों में ट्रैप वाटर की व्यवस्था कैसे हो इसके लिए सबसे पहले चिंता करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply