Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

सत्यानंद राज्य स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता 27 अप्रैल से

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2024 ::

बिशप स्कूल ओल्ड एचबी रोड बहु बाजार के प्रांगण में आयोजित की जा रही हैं।
दो दिवसीय राज स्तरीय योग प्रतियोगिता के साथ क्विज, स्पीच ,पेंटिंग एवं रंगोली की भी प्रतियोगिता होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 अप्रैल को अपराह्न 4:00 बजे रांची के सांसद संजय सेठ करेंगे। उद्घाटन के मौके पर बिशप स्कूल के प्राचार्य आई ए जेकब, वाईएमसीए स्कूल के सचिव आशीष टोपनो, निर्देशक विजय, स्टडी सर्किल पवन एवं पंकज प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतियोगिता 3 साल से लेकर 70 साल तक के उम्र के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता तीन चरण में संपन्न होगी। डॉक्टर परिणीता सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रतियोगिता स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तैयारी के दौरान विशेष रूप से निशि अग्रवाल, डॉ रूपम सिंह, विवेक कुमार ,निक्की साहू, शैल मिश्रा दिव्या, पूनम प्रसाद, संजय कुमार निहारिका राय एवं रवि कुमार उपस्थित थे। संगठन के सेक्रेटरी योगाचार्य आदित्य कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से विभिन्न आयु वर्गों में 500 से ऊपर प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply