Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

पीड़ित मानवता की सेवा से होती है सुखद अनुभूति : आलोक मजुमदार

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 26, 2024 ::

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। पीड़ितों की सेवा करने से सुखद अनुभूति होती है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता आलोक मजूमदार ने शुक्रवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई कॉलोनी में स्लम एरिया के बच्चों के बीच पठन-पाठन व अन्य उपयोगी सामग्रियों के वितरण समारोह के मौके पर कही। श्री मजुमदार ने कहा कि आर्थिक रूप से समाज के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को सहयोग करना पुनीत कार्य है।
मौके पर लगभग पच्चीस छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री कॉपी पेन्सिल आदि बांटे गए। किशोरवय छात्राओं के बीच सैनिटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष रूप से सोहिनी मजुमदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर तुषार कांति शीट, राजीव रंजन राजू, सोहिनी मजुमदार,ललन कुमार मिश्र, नेहा मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply