Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

भौतिकवादी युग में पौधारोपण बेहद जरूरी : तिर्की

राची, झारखण्ड | अगस्त | 27, 2023 :: नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत सोदाग पंचायत के यूवा मुखिया पतरस तिर्की ने आज अपने पंचायत के सोदाग बगीचा टोली में पौधारोपण किया और कहा कि पेड़ – पौधों के बिना मनुष्य जीवन संभव नहीं है पेड़ -पौधे ही पर्यावरण के रक्षा के साथ साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। लेकिन वर्तमान में लोग अपने भौतिक सुख -सुविधाओं के लिए जंगल काटकर धरती को पेड़ विहीन बना रहे हैं।
पेड़ -पौधे अगर कम होते गए तो ग्लोबल वार्मिंग और अधिक पैदा होने लगेगी।
मुखिया पतरस तिर्की ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कम से कम प्रत्येक व्यक्ति दो पेड़ लगाएं जिस तरह हम अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंता करते हैं उसी तरह भविष्य के लिए भी पर्यावरण की चिंता करें और हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं एवं आने वाले पीढ़ी के लिए पर्यावरण को संरक्षित करें।इस मौके पर सोदाग के पहान लिटू खोया जी, कोटवार सुकरा तिर्की जी,पाईनभारा जी, बगीचा टोली अध्यक्ष राजेश बखला जी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply