Breaking News

शीतकालीन सत्र में सरकार का जनहित में संकल्प और भी मजबूत होगा : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 18, 2022 ::  झारखण्ड विधानसभा की सदस्य और मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जनहित के प्रति समर्पित गठबंधन सरकार का संकल्प और भी ज्यादा मजबूत होगा। इस सत्र में सरकार दृढ़ संकल्प एवं उत्साह के साथ अपनी सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करेगी।आज सत्तापक्ष की बैठक के शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अब एक बात पूरी तरीके से स्पष्ट हो चुकी है कि सत्ता से अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं की छटपटाहट निरंतर जारी है और वे किसी भी तरीके से गठबंधन सरकार को कमजोर करने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन उनकी कोशिश किसी भी स्थिति में सफल नहीं होगी और इसके लिए सत्तापक्ष पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है।

Leave a Reply