Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

डीपीएसएमयू :: लोकगीत संध्या तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन

राची, झारखण्ड | अगस्त | 27, 2023 ::

जी 20 की अध्यक्षता के उत्सव की श्रृंखला में आकाशवाणी रांची एवं डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डीपीएसएमयू के सभागार में पुरस्कार वितरण तथा लोकगीत संध्या का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे झारखंड के प्रसिद्ध लोकगायक पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख।
इस श्रृंखला के पूर्व में आयोजित कार्यक्रम जो डीपीएसएमयू के छात्रों के बीच आशु भाषण, एकल देशभक्ति गीत तथा समूह गीत की प्रतियोगिता के रूप में हुआ था उसके विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार विजेताओं में

आशु भाषण में
वीणा कुमारी, शिल्पी कुमारी, डाॅली कुमारी, विजय रजवार, श्रद्धा विश्वकर्मा

एकल गायन मे
युवराज मिश्रा,पामेला मारीक,अश्विनी पाठक,फ्रांसिस खल खो, दीक्षा सिंह

समूह गान में कुमार आदित्य और साथी,आदि प्रमुख थे।

सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत आकाशवाणी रांची के लोकगीत कलाकारों शिवशंकर महली और साथी तथा झिरगा भगत और साथी के द्वारा पाइका नृत्य, गीत,उरांव लोकगीत की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

Leave a Reply