रांची, झारखण्ड | जनवरी | 12, 2019 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति द्वारा कल 13 जनवरी,रविवार को रात 8.30 बजे साँझी लोहड़ी मनाई जाएगी.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुद्वारा मंदिर चौक पर रात 8:30 बजेे लोहड़ी का पूजन किया जाएगा.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के दोनों मुखी जयराम दास मिढ़ा तथा राधेश्याम किंगर संयुक्त रूप से लोहड़ी प्रज्वलित करेंगे. लोहड़ी पूजने के लिए लकड़ी और रेवड़ी, फुल्ला प्रसाद संस्था द्वारा ही कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध कराई गई है.अध्यक्ष वेद प्रकाश मिढ़ा ने समाज के सभी लोगों से इस खुशियों के त्योहार में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है.