रांची, झारखण्ड | जनवरी | 12, 2019 :: रांची नागरिक समिति के तत्वावधान में बडालाल स्ट्रीट अपर बाजार के मुहाने (चौराहे)पर लोहड़ी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री बलबीर दत्त, चैम्बर अध्यक्ष दीपक मारू, नगरमल मोदी सेवासदन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सरावगी उपस्थित थे। समारोह के पुर्व इस आयोजन में शामिल लोगों ने स्व.अशोक नागपाल को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पद्मश्री बलबीर तथा रांची नागरिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि स्व.अशोक नागपाल से लगभग 40 साल से ज्यादा समय से नाता रहा है उन्होंने जो योगदान समिति में दिया वह स्मरणीय है। चैम्बर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा की अशोक नागपाल जी को वह अक्सर कई समाजिक कार्यों में शामिल होकर अपनी सहभागिता देते रहे हैं नगरमल मोदी सेवासदन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सरावगी ने कहा कि आज बहुत गर्व है कि आज उनके बेटे संदीप नागपाल ने इस परम्परा को जारी रखा और समाजिक कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इस अवसर आये हुए लोगों ने समिति के सचिव संदीप नागपाल के साथ लोहड़ी को प्रज्जवलित कर अग्नी का परिक्रमा करते हुए तिलकुट रेवड़ी मूंगफली का प्रसाद ग्रहण किया। शिव शंकर साबू, कुलदीप सिंह दीपक, कमल जैन, दिलिप शर्मा, राकेश जैन काशलीवाल, परमजीतसिंह भसिन, राजेंद्र सरावगी,प्रेम मित्तल,प्रेम कटारुका, सुभाष सेठ,सुभाष जैन, पवन मंत्री, बिरेंद्र जैन एफजेसीसीआई के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Related Articles
खबर फिरोजाबाद से : मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओ को प्रशस्ति पत्र
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश । मई | 24, 2017 :: विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2017 में मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु किये गये कार्यक्रम में सहयोग करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओ एवं छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का […]
जेसीआई रांची द्वारा समर कैंप :: आखरी दिन
राँची, झारखण्ड । मई | 15, 2017 :: शारदा ग्लोबल स्कूल,बुकरु में जेसीआई रांची द्वारा आयोजित समर कैंप के आखरी दिन में भी बच्चो ने खेल-खेल में कई नयी चीजे सीखी. छोटे बच्चो को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया वही बड़े बच्चो को साइंस के खास वर्क शॉप में मोटर बोट,वोल्केनो,वाटर रोकेट,बलून […]
श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक रांची में
रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 15, 2019 :: श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वधान में 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है.पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा रोजाना सुबह 8:00 बजे से 9:15 बजे तक तथा शाम 4:30 बजे से […]