रांची, झारखण्ड । मई | 18, 2017 :: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन तथा सांसद रामटहल चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में संदीप नागपाल ने रेल अधिकारियों के सामने निम्नलिखित मागे रखी है :-
स्टेशन तथा कोच की सफाई, स्टेशनों पर कुलियों की समस्या, रांची लोहरदगा के बीच एक चेयरकार चलाने पर विचार, प्लेटफार्म टिकट को कढ़ाई से लागू करें, गंगा सतलुज एक्सप्रेस काम रांची तक विस्तार जिससे वाराणसी, लखनऊ, हरिद्वार, देहरादून हेतु सीधी रेल सेवा मिल सकेगा। रांची न्ई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में सातों दिन चलाया जाए। रांची रेलवे स्टेशन में एक्सीलेटर यात्री को उतारने वाला भी लगे। रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को नया बोगी मिले। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर एक्सरे मशीन यात्रीयो के समान जांचने के लिए लगे यह मांग मेम्बर एस एस अख्तर ने रखी। नागपाल ने कोच में सफाई पर ध्यान आकर्षित कराया। डी,आर,एम ने ३० मई तक लिफ्ट चालु होने की संभावना व्यक्त किया।
बैठक के बाद स्व अशोक नागपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी रेलवे के अधिकारियों एवं डी,आर,यूं,सी,सी सदस्यों ने १ मिनट काम मौन रखा।