रांची, झारखण्ड । मई | 18, 2017 :: छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन एवं रांची नागरिक समिति के सचिव संदीप नागपाल ने छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के महासचिव डॉ अरूण तिवारी को एन आर यू सीसी के लिए दक्षिण- पूर्व रेलवे जेड आरयूसीसी के प्रतिनिधि चुने जाने पर बधाई दी है। नागपाल ने बताया की छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन सबसे पुरानी संस्था है जो की लगभग 40 वर्ष से रेलवे तथा अन्य कई जगहों पर जनहित के लिए निष्काम भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की यह हमारी संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है राष्ट्रीय स्तर की बैठको हमारी संस्था के प्रतिनिधि अब भाग लेंगे।
Related Articles
अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस से वापस लौटीं जमशेदपुर विमेंस कॉलेज योग की छात्राएं :: कहा वहां जाकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला
जमशेदपुर, झारखण्ड | जून | 02, 2022 :: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की एम. ए. योग की छात्राओं ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (24 मई से 26 मई ) अंतरराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया l तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि […]
स्त्री सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का समापन
रांची, झारखण्ड | जून | 07, 2019 :: स्त्री सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का आज 7 जून,शुक्रवार शाम को समापन हो गया. कल 8 जून एवं परसों 9 जून को पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व बनाया […]
झारखंड कला जतरा मे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता :: 55 स्कूल के 450 बच्चों ले लिया हिस्सा
राची, झारखण्ड | जून | 14, 2023 :: संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स, काली मंदिर रोड डोरंडा में किया गया […]