sail
Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

आर.डी.सी.एस.आई, सेल इस्पात भवन में सेल एवं बी.आई.टी. सिंदरी ने  किया एम्.ओ.यू हस्ताक्षरित

sail
रांची, झारखण्ड । अगस्त  | 04, 2017 :: आर.डी.सी.एस.आई की ओर से महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) डॉ. बी.बी. अग्रवाल और बी.आई.टी.की ओर से डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) डी.के.सिंह ने हस्ताक्षर किये| दोनों संस्थाओं के वरीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे|
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अग्रवाल ने सभी का स्वागात किया| तत्पश्चात दोनों संस्थाओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुतीकरण किया तथा अपने अनुसंधानों के विभिन्न आयामों से एक दुसरे को अवगत कराया|
एम्.ओ.यू. का उद्द्येश्य साझा अनुसन्धान परियोजनाओं के क्रियान्वन के लिए है जिनमे खाना, भूगर्भशास्त्र, अयस्क परिष्करण, लोह , इस्पात का निर्माण, कोल एवं कोक, रोलिंग, उष्मा प्रक्रिया, नए उत्पाद का निर्माण, ऊर्जा एवं पर्यावरण, स्वचालन इत्यादि है| इस करार के तहत दोनों संस्थाओं के वैज्ञानिक एक दुसरे के यहाँ उच्च शिक्षा / अनुसंधान परियोजना में शामिल हो सकते हैं|

Leave a Reply