Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

धूमधाम से मना श्री श्याम मन्दिर का 19वाँ स्थापना दिवस

राची, झारखण्ड | फरवरी | 11, 2024 ::

अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मण्डल , रांची द्वारा निर्मित श्री श्याम मन्दिर का 19वाँ स्थापना दिवस दिनांक 11 फरवरी 2024 को अत्यन्त उत्साहपूर्ण वातावरण में धूम धाम से आयोजित किया गया ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु की श्रृंगार आरती के पश्चात श्री श्याम प्रभु व गौ माता के जयकारों के बीच श्री श्याम मण्डल के सदस्यों के बड़ी संख्या में हरमू रोड स्थित गौ शाला में गौ पूजन कर सैंकड़ों गौ माताओं को गुड़ , रोटी , हरी सब्जी , दलिया इत्यादि अत्यन्त श्रद्धा भाव से खिलाया गया ।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में बालकिशन परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया , विक्रम परसरामपुरिया , रतन मोर, ज्ञान प्रकाश बागला का सहयोग रहा ।
11: 30 बजे श्री श्याम मन्दिर के निकट शीतल टावर के परिसर में विशाल श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया गया जहां 3000 की संख्या में भक्तगण श्री श्याम प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पाड़िया , गौरव शर्मा , अजय साबू , अशोक लाठ, प्रमोद बागड़ीया , रोहित पोद्दार का सहयोग रहा ।
शाम 4 बजे से इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का नैनाभीराम श्रृंगार किया गया साथ में विभिन्न प्रकार के मिष्ठान श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया गया तथा श्री श्याम प्रभु की जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों ने गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर बनारस से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक श्री कृष्णा दधीच ने

* आयो सावरियों सरकार लीले पे चढ़ के
* बस इतनी तम्मना है ए श्याम तुम्हें देखु

* बोलो जी दयालु दिलदार के करूँ
* श्याम बाबा को शृंगार मन्ने भावे
* मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता* जैसे भावपूर्ण भजनों की लय में भक्तगण को झूमने पर मजबूर किया तथा पूरे मन्दिर परिसर को श्याममय बना दिया ।
श्री श्याम मन्दिर के 19 वें स्थापना दिवस पर वन बन्धु रांची के एकल विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान की गई ।
रात्रि 8 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , मनोज सिंघानिया , विवेक ढांढनीयां, नितेश केजरीवाल का सहयोग रहा ।

 

Leave a Reply