Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

वाईबीएन विश्वविद्यालय :: राष्ट्रीय कन्फ्रेस के चौथे दिन इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस व आईटी और नर्सिंग के शोधार्थियो ने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  |  12, 2022 :: वाईबीएन विश्वविद्यालय में 9 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक 8 दिवसीय राष्ट्रीय कन्फ्रेस के आयोजन का आज यानि 12/12/22 को चौथा दिन था। आज स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस व आईटी और स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में शोधार्थियो ने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विश्वविद्यालय से दिग दिगंतर के विद्वत जनों, शिक्षाविद्धो, गुणी शोधार्थीयों उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी इ० दीपक कुमार ने सभी महानुभावों का आभार प्रकट करते हुए उनका आभार प्रकट किया एवं सभी शोधार्थियो को शुभकामनाये दी।

आज का थीम ऑफ़ टॉपिक कंप्यूटर साइंस व आईटी और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लिए रीसेंट ट्रेंड इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी , इम्पोर्टेन्स ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इन रिसर्च इनोवेशन था साथ ही नर्सिंग के लिए इम्प्लिकेशन्स ऑफ़ मल्टीडिसिपिलिनरी रिसर्च इन स्ट्रेंग्थेनिंग नर्सिंग प्रैक्टिस, सिग्नीफिकेन्स ऑफ़ मेन्टल हेल्थ इन लाइफस्टाइल मॉडिफिकेशन था। इस राष्ट्रीय कन्फ्रेस में विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधी के रूप में डॉ टी० वेनुमाधव प्रिंसिपल ऑडीशंकरा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आंध्र प्रदेश, डॉ घनश्याम दास प्रोफेसर एंड एसोसिएट डीन पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मटेरियल एंड मेटॉलॉजिकल इंजीनियरिंग एनआईएएमटी रांची, डॉ चंदन कुमार एसोसिएट प्रोफेसर बीआईटी सिंदरी धनबाद, डॉक्टर एस एस त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ इसीइ बीआईटी मिश्रा रांची, डॉ प्रशांत प्रसून एसोसिएट प्रोफेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी रांची, प्रोफेसर डॉ अनुपमा विजय ओका प्रिंसिपल रिद्धी विनायक कॉलेज ऑफ नर्सिंग महाराष्ट्र, डॉ राजेश जी० कौननूर प्रोफेसर कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पटना बिहार ने अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा शोध अनुभवो को साझा किया।

मौके पर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग डीन डॉ. ए सुमति , स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस व आईटी डीन इंचार्ज मिस्टर रितेश निराला और स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डीन इंचार्ज डॉ.अंजनी कुमार सिंह ने भी अपने बहुमूल्य व्याख्या तथा शोध अनुभवो को साझा किया। राष्ट्रीय कंफ्रेस के चौथे दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कंफ्रेंस संचालक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, ने कहा की यह कांफ्रेंस मल्टीडिसिपिलिनरी अप्रोच के साथ साथ मल्टी डायनामिक कीनोट स्पीकर्स के जमावड़ा से वाईबीएन यूनिवर्सिटी धन्य हो गया, साथ ही डॉ आशिष सरकार, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी इ० दीपक कुमार, प्रबंधन समिती, फैकल्टी स्टाफ सहित सभी विद्यार्थियों का प्रतिभागी बना रहा।

Leave a Reply