रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 1, 2017 :: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह शुक्रवार को शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले। सबसे पहले वह डेली मार्केट बाजार पहुंचे, वहां की स्थिति देख उन्होंने मौके पर ही नगर निगम के अधिकारी और डेली मार्केट थाना प्रभारी को फटकार लगाई। सड़क किनारे गंदगी और वाहन की कतार देख मंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आगे से यहां गंदगी नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने मौके पर निगम के इंजीनियर को भी फटकार लगाई । कहा कि इतने लंबे समय से सड़क का निर्माण हो रहा है । इसके बावजूद रोड पर क्यों नहीं बना। उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया । इसके बाद नगर विकास मंत्री भगवान बिरसा मुंडा बस स्टैंड पहुंचे यहां सड़क पर लगी बस को देख उन्होंने मौके पर ड्राइवर को और बस स्टैंड के कॉन्ट्रैक्टर को भी फटकार लगाई। मंत्री नगर बस के मालिक पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
Related Articles
इन्क्यूबेशन सेंटर बनाकर झारखण्ड एवं अन्य राज्य के स्टार्टअप कंपनियों को आगे बढ़ाएगा चैम्बर
राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 18, 2024 :: झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के स्टार्टअप उप समिति की बैठक चैम्बर भवन में संपन्न हुई। यह कहा गया कि स्टार्टअप पॉलिसी का रिवाइज वर्सन जिसे वर्ष 2023 में लागू किया जाना था अबतक लागू नहीं किया जा सका है। चैम्बर द्वारा गत वर्ष आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में […]
आवश्यकता है दूषित वातावरण को बदलने की : निर्मला बहन
राची, झारखण्ड | जून | 05, 2024 :: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड में पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने अपने उदगार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि अभी आवश्यकता है दूषित वातावरण को बदलने की। अगर हम प्रकृति पति परम् पुरूष से योग लगा […]
मोंगिया नैशनल वॉलीबॉल अकादमी का “प्रतिभा खोज प्रतियोगिता” (बोकारो-धनबाद क्लस्टर) 7 से 9 जून 2022 तक
रांची, झारखण्ड | मई | 27, 2022 :: “स्वस्थ्य, मूल्य आधारित प्रतियोगितात्मक खेल परंपरा को दिशा व दशा देने हेतु एवं “मजबूत दृश्य एवं संगठित क्षेत्रों” के सहभागिता से “भविष्य के चैम्पियनों की खोज” के लिये उभरता एक “ड्रीम प्रोजेक्ट”, मोंगिया नैशनल वॉलीबॉल अकादमी (MNVA) ! झारखंड के इस राष्ट्रीय स्तर के एकमात्र खेल […]