रांची, झारखण्ड । अगस्त | 13, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में दिनांक13 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थान के छात्रों के लिए “स्वतंत्रता पर्व” के अंतर्गत विभिन्न संस्स्कृतिक कार्यक्रमों एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | इस उपलक्ष पर बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्था के बाल चित्रकारों के द्वारा देश भक्ति विषय में लाइव पेंटिंग बनाई गयी | संस्था के छात्र विकाश कुमार ने माँ तुझे सलाम गीत के दौरान मात्र 6 मिनट अपने कैनवास पर वीर सैनिकों की तस्वीर को सैकड़ों दर्शकों के समक्ष बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | इस अवसर पर संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जहाँ बच्चों ने देशभक्ति विषय पर नृत्य, संगीत एवं वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन किया | रिया पाण्डेय ने देश रंगीला गीत पर नृत्य पेश किया वहीँ हर्षिता ने वैस्नव जन गीत पर अपनी प्रस्तुति दी | पांच वर्ष की सिद्धि ने देश्बह्तों की बलिदान की गाथा सुनाई तो वहीँ अमन ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी | इस अवसर पर संस्था निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने छात्रों को एकता और शान्ति के साथ रहने का सन्देश दिया| इस अवसर पर समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रविशंकर गुप्ता जी, डब्लू कुमार , मनीष बर्मन, मोहमद कलाम, अजय कुमार, कृष्णा कुमार, आदि मौजूद थें|
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के अलावा छात्रों जिसमे रूबी, तन्वी, आरती, कोमल, आयेशा, हर्षिता, आकाश, हर्ष, विकाश, शुभम, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा कन्या पाठशाला में विगत 16 वर्षों से प्रतेक रविवार को प्रातः 7:00 बजे से विभिन्न वर्गों के छात्र छात्राओं को चित्रकला की शिक्षा प्रदान करती है | कोई भी इछुक छात्र छात्राएं किसी भी समय संस्था में दाखिला ले सकते हैं | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |