Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

क्रिकेट ईंन ए बाक्स टूर्नामेंट

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 25, 2018 :: राउंड टेबल इंडिया और लेडीज़ सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित फ़ंड रेसिंग कार्यक्रम क्रिकेट ईंन ए बाक्स टूर्नामेंट वृंदावन गार्डेंज़ राँची में आयोजित किया गया । इसमें राँची के तीनो टेबल और तीनो लेडीज़ सर्कल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य सपोंसेर हिल्टाप मोटर थे। कार्क्रम ३ बजे से ९ तक चला जिसने क़रीब राउंड टेबल के १५० सदस्यों ने हिस्सा लिया। तीनो टेबल ने आपस में क्रिकेट मैच खेला और ख़ूब मस्ती की ।राउंड टेबल इंडिया इस कार्यक्रम से जमा किए गए पैसों का उपयोग स्कूल बनाने में लगाया जाएगा।


कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमनप्रीत सिंह थे ।आज के कार्यक्रम में एरिया चैर्यमेन सिधार्थ चौधरी , मयंक जयसवाल , अनिरुध
बुधिया, आदित्य खेमका, रितेश गुप्ता, लोकेश साहू, आलोक गेरा कुणाल जैन, जसमिंदर सभरवाल, रिशि बग्गा , टीना सभरवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply