Breaking News Latest News झारखण्ड

पदमा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ आयोजित

रांची, झारखण्ड | अगस्त | 29, 2020 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 29 अगस्त 2020 को भादौ शुक्ल पक्ष की पदमा एकादशी उत्सव अत्यन्त श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ आयोजन किया गया ।
लॉक डाउन की गाइड लाइन के कारण मन्दिर के मुख्य द्वार आम भक्तजनों के लिए बन्द रहे ।
वर्ष भर के चौबीस एकादशी में प्रमुख इस एकादशी की भक्तगण प्रातः से ही मन्दिर के शिखर बन्द का दर्शन कर मुख्य द्वार पर शीश नवाकर श्री श्याम प्रभु से मनोवाँछित फल की कामना कर रहे थे ।
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया । गुलाब , बेला , रजनीगन्धा इत्यादि सुगंधित फूलों से श्री श्याम देव का मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही इस अवसर पर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया । रात्रि 8 बजे प्रधान आचार्य श्री राजेश जी शर्मा द्वारा श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर विश्व शान्ति एवं मानव कल्याण के लिए भजनों की माला श्री श्याम देव के चरण कमलों में समर्पित की । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को शुद्ध घी के लड्डू , पेड़ा , बर्फी , रबड़ी व केसरिया दूध तथा पंच मेवा व फल का भोग अर्पित किया गया । महाआरती के पश्चात मन्दिर के पट बन्द कर दिए गए ।

Leave a Reply