Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का 3 दिवसीय मेगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन :: ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर का वितरण 

राची, झारखण्ड  | फरवरी | 24, 2023 ::  श्री श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का 3 दिवसीय मेगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन आज 24 फ़रवरी 2023 को स्थान तितली टोला, बरियातू रोड, रांची में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. श्रीमती महुआ मांझी, विशिष्ट अतिथि अंतू तिर्की ने कार्यक्रम का उद्घाटन मीना देवी को ट्राई साइकिल व एक व्यक्ति को व्हीलचेयर और 4 लोगों को श्रवण यन्त्र देकर किया।

कार्यक्रम में सभा के अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव नेमि अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल व सुनील केडिया ने मंच सञ्चालन किया। सभा में अरुण बुधिया, रतन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमरजीत गिरिधर, सी के लाल, सजन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, शत्रुघ्न गुप्ता, अभय शंकर, देवेश जैन सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

इस शिविर के दानदाता गौतम मोदी, नारायण जालान एवं अंचल किंगर जी मौजूद थे। यह समिति विकलांगों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जो उन्हें कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, एंबुलेटरी एड्स जैसे व्हील चेयर और अन्य सहायता और उपकरण पूरी तरह से मुफ्त प्रदान करते हैं।

रांची में यह 2017 से कार्यरत है और अभी तक 11259 लोगों की मदत की है। अगले 3 4 महीने में इसी स्थान पर जिसे प्रदीप कुमार जैन जी ने दान स्वरूप दिया है। सेंटर पूर्ण रूप से संचालित हो जाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ. हरे कृष्णा साहू द्वारा आज लगभग 146 जरुरतमंदो को सेवा दिया गया और पुरे 3 दिवसीये शिविर में 400 लोगों की सहायता की जाएगी ताकि वो भी सामान्य रूप से अपनी जिंदगी जी सके।

नर सेवा नारायण सेवा की भावना से यह संस्था तन – मन धन से पूरी तरह लगी रहती है।

Leave a Reply