Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

प्लाज्मा दान महादान – जेसीआई रांची ने की एक नेक पहल

रांची, झारखण्ड | अगस्त | 29, 2020 :: जेसीआई रांची सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर प्लासम अभियान शुरू किया था। इसे जीवन बचाओ, प्लाज्मा ड्राइव नाम दिया गया था।
अध्यक्ष अमित खोवाल के मार्गदर्शन पर यह जागरूकता अभियान एक अवधि के लिए चला। व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में पोस्ट करना, संपर्क
सूचियों के साथ और फेस बुक और अन्य सोशल नेटवर्क पर टीज़र साझा करना । यह किसी की अनमोल जिंदगी को बचाने के लिए उठाया गया एक
छोटा सा कदम है ।
लोगों ने प्लाज्मा दाताओं के बारे में पूछताछ शुरू कर दिया । हमारे प्लाज्मा ड्राइव ने सकारात्मक परिणाम दिखाया । मगर स्वस्थ
लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने में संकोच था । कोरोना की वैक्सीन जब तक नहीं आती, तब तक वायरस के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी काफी
मददगार साबित हो रही है। हमें अपने प्लाज्मा ड्राइव को अगले स्तर तक ले जाना था । हमने और अधिक संगठनों का सहयोग लेने का निर्णय किया।
प्रवक्ता पुनित ढांढनिया ने बताया – इन सभी संगठनों ने तुरंत सहमति जताई और हमारे हाथ से हाथ मिलाया ।
1.) अमित खोवाल, अध्यक्ष, जेसीआई रांची ।
2.) राखी गंगवाल जैन, अध्यक्ष, जेसीआई रांची उड़ान।
3.) संदीप जालान, अध्यक्ष, जेसीआई रांची नियो।
4.) सौरभ साबू, अध्यक्ष, माहेश्वरी युवा संगठन ।
5.) रितेश गुप्ता, अध्यक्ष, यंग इंडिया रांची।
6.) मनीष लोढ़ा, अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा।
7.) योगेश मोदी, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ।
8.) अनीश शराफ, अध्यक्ष 244,राउंड टेबल भारत।
9.) पंकज जैन, अध्यक्ष, जैन युवा जागृति।
10.) मनीषा बियानी, अध्यक्ष, आईसीएआई, रांची ।
सभी से विन्रम अपील – प्लाज्मा दान करके करके एक योद्धा बनें । इस वायरस से लड़ने के लिए दूसरों की मदद करे।
हम दृढ़ संकल्प के साथ अदृश्य वायरस को हरायेंगे। हर इंसान का जीवन अनमोल हैं और इन्हें बचाया जाना चाहिए।
जो व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उनसे नम्र निवेदन है कि सामने आकर प्लाज्मा दान करें, और मरीजों की जान बचाए।
जीवन एक उपहार है इसे दूसरों के साथ साझा करें। किसी की जान बचाने का अवसर बड़ी मुश्किल से मिलता है। आपका
कीमती प्लाज्मा 3 रोगियों तक का इलाज कर सकता है। प्लाज्मा दान करने वाले इच्छुक व्यक्ति दिए गए लिंक में अपना
पंजीकरण करा सकते हैं।
https://forms.gle/tf86jFDyUDys1pDM8

Leave a Reply