रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 02, 2020 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने पदम श्री से विभूषित भाई निर्मल सिंह जी खालसा के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने दरबार साहिब,अमृतसर के हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह जी खालसा के निधन पर गहरा शोक जताया है एवं परिवार के प्रति सत्संग सभा की ओर से संवेदना प्रकट की है साथ ही बताया कि भाई निर्मल सिंह जी खालसा के कीर्तन सुनने का कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड की संगत को भी सौभाग्य प्राप्त हो चुका है.