Breaking News Latest News राजनीति राष्ट्रीय

भाजपा बोलने नही, करने में विश्वास करती है : सिंह

छत्तीसगढ़ | नवंबर | 13, 2018 :: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री गुरविन्दर सिंह सेठी छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन धनन्जयगढ़ और रायगढ़ में जनसंपर्क अभियान, रैली,सभा के माध्यम से भाजपा उम्मीदवार लिनव बिरजू राठिया, रौशनलाल अग्रवाल के लिए वोट मांगे। रैली को संबोधित करते हुए श्री सेठी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा के सरकार गरीबों को मुफ्त आवास, बिजली, शिक्षा, गैस, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है भाजपा बोलने नही करने में विश्वास करती है।

डॉ रमन सिंह को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार को जिताने का आग्रह किया।
रायगढ़ की सभा मे मुख्यातिथि श्री सेठी ने बीजेपी में शामिल होने आए सैंकड़ो महिला,पुरूष, युवा का स्वागत किया। रायगढ़ गुरुद्वारा में सिख समाज की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया सिख संगत ने श्री सेठी को सरोपा दे कर सम्मानित किया।Bjp

 

Leave a Reply