Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ऑनलाइन ट्रेनिंग जारी चीनी कोच ने ताईजीक्वीन के मूवमेंट के बारे में बताया

रांची, झारखण्ड | मई | 13, 2020 :: स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) एवं वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन वुशु ट्रेनिंग बुधवार को भी जारी रहा।
आज मास्टर जुंफा वांग ने कोचेस को ताईजीक्वीन के मूवमेंट के बारे में बताया।
गुरुवार को इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन के मास्टर डॉन झु ताइची एक्सरसाइज एट होम की ट्रेनिंग देंगे।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि यह ट्रेनिंग 20 मई तक जारी रहेगा और 30 मई को ऑनलाइन एग्जाम (परीक्षा) लिया जाएगा।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड के निम्न कोचेस एवं सीनियर खिलाडि़यों ने भाग लिया और जानकारी प्राप्त किया।
जिसमें
दीपक गोप,
रजि अहमद,
रत्नेश कुमार,
शशिकांत पांडे,
सुशील कच्छप,
प्रतिमा कुमारी,
मीनू मुंडा,
अनुराग सुमन,
वाहिद अली,
आस्था उरांव,
पूजा कुमारी,
दुल्ला किस्पोट्टा,
बासुदेव टोप्पो,
रोशन रजक,
अविनाश गंझू,
राहुल गंझू,
शिवराम शेट्टी,
अंकित कुमार,
शाहदेव गंझू,
रुष विश्वकर्मा,
गौरीशंकर,
सरोज मालाकार,
सिंगराई सुंडी,
राहुल यादव,
अंजली कुमारी,
कॉसमॉस तिर्की,
प्रीति कुमारी,
अशोक उरांव,
अर्पणा कुजूर,
सुभाष उरांव,
अजय कुमार सिंह,
राजीव श्रीवास्तव,
धनंजय गौतम,
राहुल आनंद,
निशा कुमारी,
कौशल कुमार व
साकेत मुखर्जी
आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply