Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखंड चेम्बर अफ कॉमर्स सी ऐम किचेन से जुड़ा

रांची, झारखण्ड | मई | 13, 2020 :: इस करोना महामारी में कोई भी हालातग्रस्त और ज़रूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसी उद्देश्य से राँची ज़िला प्रशाशन ऐवम राउंड टेबल इंडिया राँची चैप्टर के संयुक्त प्रयास से सी ऐम किचन बनाया गया था।
सी ऐम किचन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 31 मार्च 2020 को मोराबादी स्थित रुईन हाउस में किया गया था।
आज झारखंड चेम्बर अफ कॉमर्स सी ऐम किचेन से जुड़ा। उपरोक्त जानकारी राउंड टेबल के मीडिया प्रभारी सिधार्थ चौधरी ने दी ।
उन्होंने 1000 किलो चावल , 500 किलो आलू, 210 किलो दाल दिया।
झारखंड चेम्बर अफ कॉमर्स से अनिल अग्रवाल और रोहित अग्रवाल उपस्थित थे।
झारखंड चेम्बर अफ कॉमर्स ने इस मुहिम से जुड़ने पर ख़ुशी जतायी और कहा की चेम्बर के लिए गर्व की बात है ।
उन्होंने प्रशाशन और राउंड टेबल को बधाई दी।राउंड टेबल के राहुल अग्रवाल के प्रयास से चेम्बर का साथ सम्भव हो सका ।
राउंड टेबल के अनिरुध बुधिया ने बताया की अभी तक हमलोगो ने 335000 लोगों से ज़्यादा तक भोजन पहुँचाया।
खिचड़ी, पूरी सब्ज़ी, टमेटो राइस, दाल भात सब्ज़ी आदी दिया जा रहा है।
खाना स्वादईस्ट और स्वच हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है ।
उपायुक्त कार्यालय से निर्देश के तहत खाना भेजा जाता है ।अभी ये किचेन 31 मई तक चलेगा ।
आज के इस कार्यक्रम में
राउंड टेबल के मनप्रीत सिंह ,
अनिरुध बुधिया,
सिधार्थ चौधरी,
गगन गिरधर,
शुभम साबू ,
राहुल अग्रवाल,
अजित कुमार ,
अभिषेक कुमार ,
पुनीत साबू ,
अनीश सराफ,
अविनाश जैन,
पीयूष सारावगी,
कुणाल जैन
उपस्थित थे ।
धन्यवाद।

Leave a Reply