राची, झारखण्ड | जून | 02, 2023 :: पंजाबी हिंदू बिरादरी के चुनाव 2023/25 के लिए आज 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमें पंजाबी हिंदू बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य मदन सेन कुजारा और सुधीर उगगल ने नामांकन का पर्चा भरा चुनाव पदाधिकारी मुकुल तनेजा सह चुनाव पदाधिकारी अरुण चावला ने दोनों उम्मीदवारों को चुनाव का फार्म उपलब्ध कराया ज्ञात हो कि बिरादरी के वरिष्ठ सदस्यों के आग्रह पर बिरादरी का चुनाव लगभग सात साल के बाद होना निश्चित हुआ है।
मौके पर बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य एस पी चड्ढा, लककी सुनेजा,परमानंद कुजारा,विजय खन्ना, पूनम आनंद, संजय मिनोचा, संदीप नागपाल मौजूद थे।