Breaking News Latest News

श्री गुरु नानक देव जी के पावन 549 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 05, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के पावन 549 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई.

सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,वार्ड नंबर 31 के पार्षद अशोक यादव एवं वार्ड नंबर 30 के पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता शामिल हुए. सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने प्रकाश पर्व को लेकर साफ सफाई की लचर व्यवस्था कि ओर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर ही उप महापौर ने सफाई कंपनी के अधिकारियों को तत्काल रोजाना दोनों वार्ड में एक एक ट्रैक्टर उपलब्ध कराने का आदेश दिया एवं सोमवार से कृष्णा नगर कॉलोनी में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था का आश्वासन दिया, साथ ही ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था कराने की बात भी कही. दोनों वार्ड पार्षदों ने भी प्रकाश पर्व के मौके पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी  नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व 21 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में मनाया जा रहा है. इसी दिन दोपहर 2:15 बजे यहां से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा तथा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 9 नवंबर से 19 नवंबर तक रोजाना सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो कालोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करेगी.

आज की इस विशेष बैठक में रामकृष्ण मिढ़ा, द्वारकादास मुंजाल, चरणजीत मुंजाल, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, अर्जुन दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, कंवलजीत मिढ़ा, गुलशन मिढ़ा, रमेश पपनेजा, जितेंद्र मुंजाल, इंदर मिढ़ा, अनूप गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply