Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

झारखण्ड सरकार द्वारा जारी बजट 2022-23 में छात्र , युवा एवं झारखंड के हित मे कुछ नही – ओम वर्मा

रांची, झारखण्ड | मार्च  | 03, 2022 ::  आज दिनांक 3/3/2022को अखिल झारखण्ड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2022-23 का बजट में छात्र एवम युवा वर्ग के लिए कुछ भी नही दिया गया है । जो सरकार छात्र एवम युवा के नाम पर युवा पीढ़ी को बरगला कर इस सत्ता में आई है अब सरकार अपने सत्ता के नशे में चूर हो कर छात्र एवं युवा विरोधी कार्य कर रही है न रोजगार न ही शिक्षा न ही स्वास्थ्य के छेत्र में कोई भी काम कर रही है । छात्र एवं युवा आज के दिन में सुरक्षित नही महसूस कर रहे है आये दिन घटनाये हो रही है ।इस बजट में अपने चुनावी वादा के अनुरूप कोई भी वादा का पूरा होते नही दिख रही है। राज्य के युवा में बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है अगर ऐसी ही चलता रहा तो आने वाले समय मे युवा एकजुट होकर सत्ता का परिवर्तन करने का भी काम करेंगे । इस बजट में बेरोजगारी दूर करने के लिए किसी भी प्रकार की योजना नही दिखाई पड़ती है न ही अपने वादा के अनुरूप सरकारी बहाली भी नही दे पा रही है । इस बजट में छात्र एवं युवा के लिए सात्वंना पुरस्कार के रूप में ठगा महसूस कर रहे है ।

Leave a Reply