Breaking News Latest News

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के  549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में प्रभात फेरीओं की शुरुआत

रांची, झारखण्ड | नवंबर | 09, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वाधान में खालसा पंथ के प्रणेता  धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के  549वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज शुक्रवार 09 नवंबर से प्रभात फेरीओं की शुरुआत हुई.

आज सुबह 5:30 बजते ही सभी श्रद्धालुओं के कदम कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहब की ओर बढ़ने लगे और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहब में एकत्रित होकर प्रभात फेरी की शक्ल में शबद गायन करते हुए कॉलोनी की गलियों का भ्रमण करने निकल पड़े.

प्रभात फेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर हीरा लाल सिडाना, भगवान दास गाबा के घर के आगे से होते हुए स्व0 मुखी मोहन लाल मिढ़ा,महेन्द्र अरोड़ा की गली होते हुए वापस दर्शन दिऊडी गेट पहुँच कर सुबह 8 बजे विसर्जित हो गई.

कीर्तन मंडली के सुंदरदास मिढ़ा, रमेश पपनेजा, सुरजीत मुंजाल, इंदर मिढ़ा, अमर मदान, आशु मिढ़ा, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, रेशु गिरधर ने “हरि बिनु तेरो को ना सहाई, काकी मात-पिता सूत बनिता को काहू को भाई…….” एवं “धनु धरनी अरु संपति सगरी जो मानिओ अपनाई, तन छूटै कुछ संग ना चालै कहा ताहि लपटाई……”

जैसे अनेक शब्द गायन कर कॉलोनी की गलियों को नानकमय कर दिया.

श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर एवं पुष्प वर्षा तथा प्रसाद वितरण कर फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया.प्रभात फेरी के आगे आगे सरदार भूपेंद्र सिंह निशान साहब उठाकर चल रहे थे.मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास कर कुशल मंगल की कामना की.

आज की फेरी में जयराम दास मिढ़ा,द्वारकादास मुंजाल,जीवन मिढ़ा,अर्जुन दास मिढ़ा,अनूप गिरधर,चरणजीत मुंजाल,हरगोविंद सिंह,जितेंद्र मुंजाल,रमेश तेहरी,रौनक ग्रोवर,हरीश तेहरी,अमर मुंजाल,रमेश गिरधर,गुलशन मिढ़ा,आकाश थरेजा,अमन डाँवरा,जगदीश मुंजाल,राजेन्द्र मक्कड़, मोहन काठपाल,लक्ष्मण सरदाना,कमल मुंजाल,जोगिंदर सिंह मिढ़ा,भगवान दास मुंजाल,हीरा थरेजा,नवीन मिढ़ा, बीबी प्रीतम कौर,बबली दुआ,मंजीत कौर,डॉली गिरधर,बबीता पपनेजा,बंसी मल्होत्रा,शांति सरदाना,कमला मिढ़ा, तीर्थी काठपालिया, ममता थरेजा,उषा झंडई,नीतू किंगर समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह प्रभातफेरियां श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है तथा इसका समापन 19 नवंबर को होगा.

Leave a Reply