नई दिल्ली | जनवरी | 04, 2021 :: पांचवे वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव के 39 वें दिन 103 वें सत्र मे “एक शाम मानवता के नाम -अणुव्रत संगीत सन्ध्या “ का विश्व मित्र परिवार द्वारा तरंग न्यूज़ चैनल पर भव्य आयोजन किया गया। विश्व मित्र परिवार संस्था के प्रमुख श्री गुरुजी भू ने कहा कि अणुव्रत सकारात्मकता प्रसार का नैतिक आन्दोलन है। इसलिए अणुव्रत समिति दिल्ली को विशेष रूप से जोड कर अणुव्रत संगीत संन्ध्या का आयोजन किया गया है। अणुव्रत के वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी ने वर्ष 2021 के लिए अणुव्रतमयी शुभकामनाएँ दी। मन्त्री डॉ. कुसुम लुनिया ने सरस संचालन किया। श्रीमती राज गुनेचा ने अणुव्रत गीत से शुभारंभ किया। श्री सुरेन्द्र नाहटा, श्री राहुल बैद, श्री अर्पित गुनेचा, श्री श्रेयांस चोरडिया, श्रीमती शर्मिला बरडिया, श्री राजीव महनोत, श्री मनोज खटेड आदि 8 गायकों ने ऑन लाइन भाग लेकर सुरीले गीतों के माध्यम से नव वर्ष में नयी नैतिक उर्जा का संचार किया। जिसका प्रसारण तरंग न्यूज़, भारत समय, कामधेनु टीवी चैनल के माध्यम से यू ट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया।
भारत हॉट डॉट ऑनलाइन और एम एस सेल्स कॉर्पोरेशन द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम मे विश्व मित्र परिवार, विश्व मीडिया परिवार, अणुव्रत समिति दिल्ली , विश्व किसान परिवार, विश्व महिला परिवार, प्रकृति परिवार और बीटीएक्स सिटी द्वारा संयुक्त आयोजक रहे। ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कन्फेडरेशन ओफ इंडियन यूनिवर्सिटी और अमेठी यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के नॉलेज पार्टनर रहे।
भारतीय संस्कृति के पल्लवन और संवर्धन को समर्पित “विश्व मित्र परिवार” भारतीय भाषा, साहित्य, संस्कृति, इतिहास, भूगोल, प्रकृति, सम्पूर्ण पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण आदि अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य निशुल्क, निस्वार्थ एवं परमार्थ की कामना के साथ कर रहा है।
अंत मे वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव के संस्थापक प्रमुख श्री गुरुजी भू ने कार्यक्रम संचालक के लिए डॉ. लुनिया एवं विशेष सहयोग के लिए अणुव्रत समिति दिल्ली परिवार व सभी गायक गायिकाओं का आभार व्यक्त किया। अणुव्रत की मानवता के प्रति विशेष भूमिका को देखते हुए भविष्य के कार्यक्रमों में भी सहभागिता के लिएअणुव्रत समिति दिल्ली का आह्वान किया।