Breaking News

रांची महा धर्म प्रांत के रांची पल्ली का पल्ली दिवस 4 दिसंबर को तैयारियां आरंभ :  फुटबॉल मैच से कई प्रतियोगिताएं आरंभ

 

रांची, झारखण्ड | सितंबर । 10, 2022 :: काफी अरसे के बाद राँची महाधर्मप्रांत के अंतर्गत राँची पल्ली के काथलिक समुदाय अपनी पल्ली दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ 4 दिसंबर को मनाने की तैयारियों में जुटा गया है। पल्ली दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके तहत सांस्कृतिक, लघु नाट्य मंचन, गायन , नाचगान के अलावे फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस टूर्नामेंट एवम स्पोर्ट्स डे होंगे जो सर्वप्रथम फुटबॉल मैच के साथ 11सितम्बर 2022 से ही आरंभ होकर 16 अक्टूबर 2022 रविवार को फाइनल मैच के साथ सम्पन्न होगा। अन्य अनेकानेक कार्यक्रमों के साथ पल्ली दिवस 4 दिसम्बर को अपनी चरम सीमा को प्राप्त करेगा। फिलवक्त फुटबॉल टूर्नामेंट में सम्पूर्ण रांची पल्ली के कुल 16 काथलिक ग्रामसभा के सभी काथलिक खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। सभी ने अपना टीम तैयार कर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसका उद्देश्य खेल के प्रति युवा वर्ग का रुचि बढ़ाना भी है। रांची पल्ली दिवस के उपलक्ष्य में फ़ादर कॉन्सटांट लीवंस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच वर्दवान कंपाउंड एवं अल्बर्ट कंपाउंड के बीच संत अल्बर्ट कॉलेज के ऐतिहासिक मैदान में दिनांक 11 सितम्बर को 11 बजे दिन से खेला जाएगा। प्रतिभागियों एवम सभी दर्शकों के लिए प्रवेश लोयला मैदान के पश्चिमी दिशा से होगा । टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखण्ड फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव गुलाम रब्बानी करेंगे । रांची डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एंजेलो कुक, चेयरमैन सुनील लकड़ा के साथ अन्य पदाधिकारी यथा आशीष बोस, शसुरेश प्रधान आदि भी शिरकत करेंगे।पल्ली पुरोहित मुख्य संयोजक एवं अन्य पुरोहित, अतिथिगण भी सादर उपस्थित रहेंगे। सभी खेलों का आयोजन रांची पल्ली काथलिक ग्राम सभा द्वारा गठित खेल समिति के द्वारा संचालित होगा ।

Leave a Reply