रांची, झारखण्ड | मार्च | 23, 2019 :: राँची रंगमंच के वरिष्ठतम रंगकर्मी विश्वनाथ प्रसाद के इटकी रोड स्थित आवास में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वरिष्ठतम रंगकर्मियों में अशोक पागल, नरेश प्रसाद, सुशील अंकन, शिशिर पंडित, कीर्तिशंकर वर्मा ओम प्रकाश आदि उपस्थित हुए।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वार्षिक कार्यक्रम में सभी रंगकर्मियों ने रंगकर्म की वर्तमान स्थिति पर विमर्श किया और हाल फिलहाल में हो रहे रंगकर्म की सराहना की। उसके पश्चात् एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर रंगकर्म के उज्जवल भविष्य की कामना की।