Breaking News Latest News झारखण्ड सिनेमा

दुलारी बाई’ और ‘अरे ! शरीफ़ लोग’ का मुहूर्त संम्पन्न

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 01, 2018 :: कला-साहित्य के लिये समर्पित अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ की राँची महानगर इकाई के बैनर तले कल दिनांक 02 अगस्त को निवारणपुर स्थित बेतारकेन्द्र के सभागार में दो नाटकों का मुहूर्त संपन्न हुआ। मणिमधुकर लिखित हिन्दी म्युजिकल नाटक ‘दुलारीबाई और जयवंत दलवी लिखित मूल मराठी एवं विजय वापट द्वारा हिन्दी रूपान्तरित हास्य नाटक ‘अरे ! शरीफ लोग’ का मंचन आने वाले दिनों में राँची के लोगों को देखने को मिलेगा। दोनों नाटकों के स्क्रिप्ट की पूजा की गई और उसके बाद कलाकारों के द्वारा नाटकों का मुहूर्त वाचन हुआ।
संस्कार भारती राँची महानगर के नाट्य विधा संयोजक डॉ॰ भूपेन्द्र नारायण सिंह दोनों नाटकों का निर्देशन करेंगे। संस्कार भारती से जुड़े नाट्य कलाकार दोनों नाटकों में अभिनय करेंगे। दोनों नाटकों के मुहूर्त के अवसार पर झारखंड प्रांत संस्कार भारती के उपाध्यक्ष राकेश रमण, प्रांतीय मंत्री डॉ॰ सुशील कुमार अंकन, प्रांतीय संगीत विधा संयोजक मथुरेश कुमार वर्मा, संस्कार भारती रांची के अध्यक्ष रामानुज पाठक, उपाध्यक्ष आशुतोष प्रसाद, संगीत संयोजक सुशील कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार शरण, अभविप के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ॰ पंकज कुमार, सिटीजन फाउंडेशन के सचिव गणेश रेड्डी सहित कलाकारों में मोनिका मुंडु, तेज मुंडु, देवव्रत सेनगुप्ता, प्रणव चौधरी, विनय कुमार, प्रीति रागिनी, जयदीप सहाय, अनिकेत, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, वेद प्रकाश, जवाहर लाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply