Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

दस दिवसीय शारदा फॉउन्डेशन महिला फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 03, 2018 :: आज दिनांक 03 08 2018 दिन शुक्रवार को जतरा मैदान तुमरी टोला हरमू मैं 10 दिवसीय शारदा फॉउन्डेशन महिला फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शारदा फाउंडेशन के राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, पार्षद अरुण झा, पार्षद झरी लिंडा, पार्षद अर्जुनराम अर्जुनराम प्रजापति, आदि ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों को सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने महिला खिलाड़ियों के महिला खिलाड़ियों को फुटबॉल देखकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुणाल कुमार ,प्रशांत कुमार, सदानंद सिंह यादव, गोविंद झा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी खिलाड़ी अलोमनि तिग्गा ने दी।

Leave a Reply