राँची, झारखण्ड । जून | 12, 2018 :: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 17 जून 2018 को योगदा सत्संग मठ, रांची में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वामी ईश्वरानंद गिरी ध्यान की प्रक्रिया से परिचय कराएंगे एवं क्रिया योग के बारे में बताएंगे |
समय 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल :: योगदा सत्संग मठ, रांची