धनबाद, झारखण्ड । जून | 27, 2017 :: धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपनी 52वी सालगिराह अपने आवास धनसार में केक काटकर मनाई। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह एवं उनकी पत्नी मीरा सिंह ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस दौरान सांसद श्री सिंह को सालगिरह की बधाई देनेवालों का उनके आवास में ताता लगा रहा। मौक पर नितिन भट्ट, प्रशांत सिंह, रिंकू सिंह, कुमार राजीव रंजन, सूरज सिंह, प्रवीर, प्रियदर्शी, प्राणजन, प्रासु, प्राणजन, प्राणसी, दिलीप सिंह, सुशील सिंह, निर्मल प्रधान, राणा मनीष सिंह, प्रितपाल सिंह, कुंदन गोस्वामी, अवध बिहारी राम, अजित.शर्मा, सनी रवानी समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
Related Articles
पुण्यतिथि पर याद किए गए सामाजिक न्याय आंदोलन के राष्ट्रीय नायक, बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया
राची, झारखण्ड | सितम्बर 18, 2024 :: सामाजिक न्याय आंदोलन के राष्ट्रीय नायक थे बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया उनकी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा, बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के वरिष्ठ सदस्य, राज्यसभा […]
योगदा सत्संग मठ में मना परमहंस योगानन्द का जन्मोत्सव
रांची , झारखण्ड | जनवरी | 05, 2020 :: भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु आज परमहंस योगानन्द जी की 127वीं जयन्ती हैं। रांची के योगदा सत्संग मठ में आज परमहंस योगानन्द जी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। बडी संख्या में देश-विदेश से परमहंस योगानन्द पर श्रद्धा लुटानेवालों की भीड यहां जुटी और भक्ति रसधारा […]
3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. के द्वारा नशा मुक्ति अभियान
रांची, झारखण्ड । जून | 26, 2017 :: 3 झारखण्ड बटालियन एन.सी.सी. के अंतर्गत ‘नशा मुक्ति अभियान ’ चलाया गया | इसकी अध्यक्षता कर्नल अनिल कुमार एस. ने किया | इस अभियान में मारवाड़ी कॉलेज, संत ज़ेवियर कॉलेज एवं आई.टी.आई. कॉलेज के कैडेटस् शामिल थे | कर्नल अनिल कुमार ने कैडेटों को संबोधन करते हुए […]