धनबाद, झारखण्ड । जून | 27, 2017 :: धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपनी 52वी सालगिराह अपने आवास धनसार में केक काटकर मनाई। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह एवं उनकी पत्नी मीरा सिंह ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी। इस दौरान सांसद श्री सिंह को सालगिरह की बधाई देनेवालों का उनके आवास में ताता लगा रहा। मौक पर नितिन भट्ट, प्रशांत सिंह, रिंकू सिंह, कुमार राजीव रंजन, सूरज सिंह, प्रवीर, प्रियदर्शी, प्राणजन, प्रासु, प्राणजन, प्राणसी, दिलीप सिंह, सुशील सिंह, निर्मल प्रधान, राणा मनीष सिंह, प्रितपाल सिंह, कुंदन गोस्वामी, अवध बिहारी राम, अजित.शर्मा, सनी रवानी समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
