रांची, झारखण्ड । जून | 27, 2017 :: कांटा टोली चौक लोआवाडी की ओर जाने वाला रास्ता पुल के पास एक ट्रक ने अपने चपेट में एक बिस्किट बेचने वाले व्यक्ति को ले लिया उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद ट्रैक भागने का प्रयास किया जिसे कुछ लोगों ने मानवता दिखाकर उस ट्रक को रोक लिया और पुलिस को सूचना देकर ट्रक उसके हवाले कर दिया वही लोगों ने कांटा टोली चौक नामकुम जाने वाले मार्ग पर पुल के पास रोड जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रही है जानकारी हो कि घटना सुबह लगभग 6:10 के आस-पास की है वहीं आए दिन इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण जबकि इस रोड में कई स्कूल है और सुबह सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं उसी दरमियान बड़े वाहन भी यहां प्रवेश करते हैं जो आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करती है पुलिस बड़ी वाहनों पर रोक लगाने के लिए कई बार कही गई है लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं वाहनों का रूट टाटीसिलवे से बाई पास होते हुए खेल गांव की ओर जाना है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन को बुला रहे हैं.
Related Articles
कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्र नेपाल में लहरायेंगे अपनी चित्रकला का परचम
रांची, झारखण्ड । जुलाई | 11, 2018 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स रांची के पांच छात्रों की पेंटिंग्स का चयन 25 से 30 जुलाई तक काठमांडू नेपाल में होने वाले “द ब्लिस (The Bliss)“ अंतरास्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में हुआ है | इस प्रदर्शनी में विश्व भर से चित्रकारों की चयनित पेटिंग्स को प्रदर्शित किये जायेंगे | […]
मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा गौ सेवा एवं फ्री आई चेक अप शिविर
राची, झारखण्ड | अक्टूबर 27, 2024 :: मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा क्रिस्टल वैली अपार्टमेंट शिव दुर्गा मंदिर लेन रातू रोड में यह कैंप डॉ लाल पथ लैब्स के सौजन्य से 12 महीने 12 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के अन्तर्गत सातवे शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्गों का निशुल्क आइस चेकअप […]
संत जेवियर्स महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
राची, झारखण्ड | अक्टूबर 28, 2024 :: संत जेवियर्स महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यालय जिला निर्वाचन रांची, स्वीप कोषांग एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के संयुक्त तत्वाधान से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला निर्वाचन की ओर से आदित्य पांडेय भा.प्र.से. तथा स्वीप रांची के श्रुति प्रिया, विवेक एवं अन्य […]