रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 24, 2017 ::
झारखण्ड :: मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
* श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची की स्थापना हेतु प्रशासी पद वर्ग समिति द्वारा स्वीकृत पदों कुलपति, कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक तथा वित्त पदाधिकारी के पद की मंजूरी प्रदान की।
* झारखण्ड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कम्पनी लिमिटेड (जुडको लि.) तथा झारखण्ड अर्बन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (जुटकाॅल) को आवंटित हिस्सा पूंजी की राशि बैंक खाता में रखने हेतु झारखण्ड कोषागार संहिता के नियम-261 (इ) को शिथिल करने की स्वीकृति दी गई।
* राज्य योजनान्तर्गत नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुपुर, (देवघर) एवं महिला औ.प्र.सं. देवघर की स्थापना के उपरांत संस्थान को कार्यरत करने हेतु कुल 02 राजपत्रित एवं 36 अराजपत्रित कुल 38 (अड़तीस) पदों के सृजन की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा दी गई।
* स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्तर से सत्यापित 1500 खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों का सोशल आॅडिट, राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में स्थापित सोशल आॅडिट सेल के माध्यम से कराये जाने की स्वीकृति एवं रू. 241.50 लाख व्यय की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् द्वारा दी गई
* झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के आदित्यपुर क्षेत्र के 7वें फेज के मूलभूत संरचना के निर्माण योजना की कुल प्राक्कलित राशि रू. 39.28 करोड़ एवं 50 प्रतिशत राशि रू. 19.64 करोड़ अनुदान की स्वीकृति की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् ने दी।
* झारखण्ड नगरपालिका निर्वाचित प्रतिनिधि (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2017 के नियम 3.14 में संशोधन प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति।
* राज्य सरकार के कर्मियों को दिनांक 01.01.2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01 जुलाई 2017 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में 1 प्रतिशत वृद्धि की स्वीकृति मंत्रिपरिषद् ने दी।