दिल्ली । अप्रैल | 09, 2018 :: दिल्ली के प्रदेश कार्यलय जो पश्चिम विहार में हैं रीयल हैंल्प ब्यूरो की मासिक बैठक में 28-अप्रैल-2018, में होने वाले विशाल सेमिनार जो (Legal Awareness) पर होगा के बारे चर्चा की गई कि किसको कौन-कौन सी जिम्मेदारी दी जाये क्योकि देश के विभिन्न राज्यो से पदाधिकारी उपस्थित होंगें |
सबसे सहयोग की अपील की गई कि वे सेमिनार में बड-चढकर सेमिनार को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान करे एवं सेमिनार में मुख्य अतिथि को कैसे सम्मानित किया जायेगा आदि पर चर्चा की गई | सेमिनार देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा |
