दिल्ली । अप्रैल | 09, 2018 :: केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली प्रदेश के 40वी मिलन समारोह शाह आडिटोरियम सिविल लाइन दिल्ली में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अशोक कुमार हाईकोर्ट इलाहाबाद व विशिष्ट अतिथि जिला जज बी एल केसरवानी कन्नौज के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा महर्षि कश्यप जी के माल्यापर्ण के साथ शुरू हुआ.
विशेष रूप से विजय प्रकाश केसरी सी ए वाराणसी पूर्व कोषाध्यक्ष एवं ट्रस्टी व शिव कुमार केशरी राची वरिष्ठ सलाहकार महासभा एव कृष्ण चंद केसरवानी लखनऊ पधारकर समारोह की शोभा बढ़ाये.
सर्व प्रथम गणेश व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम के बाद छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति पर सभी लोगों का मन मोह लिया. पुरी सभागार कालिया की करतलध्वनि से गुज उठा. एव कुछ कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया. समारोह मे श्री सुनील गर्ग वैश्य समाज दिल्ली तथा श्री बाबूराम अग्रवाल वैश्य फैडरेशन ने सभा मे आकर सभा मे चाक लगाया. श्री सुनील गर्ग ने अपने उद्बोधन मे केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली की तारीफ़ मे कहाकि वैश्य समाज मे केसरवानी समाज की सहयोग हमेसा रहा तथा केसरवानी सभा को शुभकामना दी. न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार जी. ने सभी लोगों अपनी शुभकामना दिया केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली के सभी आयोजको इस बृहद कार्यक्रम करने का शुभकामना दी.
बच्चों के कार्यक्रम देखकर बहुत खुश होकर कालिया से उत्साहित किया. जज श्री बी एल केसरवानी ने शुभाशीष देते हुए सभी लोगों का उत्साह बढ़या.
कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार गुप्ता खोये वाले ने बहुत सुंदर ढंग से किया. नोएडा से श्री सुजीत केसरी के नेतृत्व मे सैकड़ों लोग शामिल हुए. सुजात जी का इस कार्यक्रम मे बहुत ही योगदान रहा है. बाहर से हरिद्वार, मेरठ, गुर्राने, फरीदाबाद एन सीआर तथा नोयडा व दिल्ली से कुल लगभग 700-800 लोग परिवार सहित पधार कर मिलन समारोह की शोभा मे चार चांद लगा दी
केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली ने अपने सभी अतिथियो का सम्मान अपने चेयरमैन श्री लक्ष्मी नारायण केसरवानी नोवा घी वाले, श्री राजेन्द्र कुमार केसरवानी अध्यक्ष तथा श्री संजय गुप्ता केसर संरचना महामंत्री द्वारा किया गया.
इस बार केसरवानी वैश्य सभा दिल्ली द्वारा समाज रत्न की उपाधि समाज सेवी 1980 से दिल्ली सभा से जुड़े समाज के हर कार्य मे तनमन धन से लगे रहने वाले सिरसा इलाहाबाद निवासी 40 वर्षो से सामजिक कार्यो मे अग्रसर, महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अंकेक्षक तथा राष्ट्रीय मंत्री श्री भगवत प्रसाद केशरी दिल्ली को न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार व जिला जज श्री बी एल केसरवानी द्वारा सम्मानित किया गया.
यह कार्यक्रम श्री राजेन्द्र कुमार केसरवानी अध्यक्ष व महामंत्री श्री संजय गुप्ता केसर संरचना के कुशल नेतृत्व की टीम मे सम्पन्न हुआ पुरी टीम बधाई के पात्र है श्री राजेन्द्र कुमार केसरवानी अध्यक्ष व महामंत्री श्री संजय गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का हार्दिक स्वागत किया . सभी लोगों को सुन्दर स्वादिष्ट भोजन कराया गया .सभी लोगों ने कार्यक्रम व व्यवस्था की भूरि भूर प्रशंसा की. सभी लोगों ने कहा इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए जिससे समाज के लोग आपस मे मिल सके.
अंत मे सभी सांस्कृतिक बच्चों को सम्मानित किया गया
श्री राजेन्द्र कुमार केसरवानी अध्यक्ष ने अध्यक्षीय उद्बोधन मे ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मै सभी विज्ञापन दाता व सहयोगी राशि देने वालेा को विषेश धन्यवाद देता हूँ तथा दिल्ली सभा की पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई तथा विशेष कर श्री संजय गुप्ता महामंत्री को जिन्होंने अपनी सूझबूझ से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की.
सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया इस प्रकार भोजनोपरान्त सभा का समापन अध्यक्ष द्वारा की गयी.