Breaking News Latest News राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

अणुव्रत और पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता

दिल्ली , झारखण्ड | जून | 10, 2020 :: अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में अणुव्रत और पर्यावरण विषय पर अणुव्रत आचार संहिता आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का ओनलाईन आयोजन हुआ।समिति के अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.अरूणा आनन्द(का.स.स.) व संयोजक श्री महेन्द्र चोरडिया (का.स.स. ) का परिश्रम प्रशंसनीय था।मन्त्री डॉ.कुसुम लुनिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेंखाकित करने वाले सृजनात्मकता से भरपूर इन चित्रों से संदेश साफ नजर आरहा था। प्रतियोगियों का उत्साह देखने लायक था। 5 जून को कुल 88 प्रविष्ठियां आयी थी फिर एन्ट्री बन्द कर दी ।सम्मानीय जज सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट श्रीमती भावना पाण्डे ने बताया कि

जूनियर वर्ग 15 वर्ष तक में
प्रथम तनिष्का जैन,
द्वितीय परी महनोत और
तृतीय यशराज पारख रहे।

सब सीनियर वर्ग 15 वर्ष से 30 वर्ष वाले ग्रुप में
प्रथम मुस्कान,
द्वितीय काजल व
तृतीय एकता गुनेचा रहे।

30 वर्ष से उपर सीनियर वर्ग में
प्रथम पवन सिघी
द्वितीय वैशाली गुप्ता व
तृतीय मंजु नौलखा रहे।

वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता हेतु अणुव्रत आचार संहिता को सैंकडो लोगो तक पहुचा कर संयोजक द्वय ने बहुत सराहनीय कार्य किया है।उपाध्यक्ष श्री कमल बैंगानी ने बताया कि सभी संभागियो को प्रमाणपत्र भी आनलाईन दिये गये। विजेताओं को यथासमय पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply