रांची, झारखण्ड | नवंबर | 12, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज सोमवार 12 नवंबर को सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई.
प्रभातफेरी दर्शन दिऊडी गेट से निकलकर अर्जुन दास मिढ़ा,लक्ष्मण सरदाना की गली तथा गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादर साहेब होते हुए पुर्व पार्षद श्रीमती सुनीता देवी के आर्यपुरी स्थित आवास पहुंची.मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि नगर विकास मंत्री सी.पी.सिंह ने पुष्प वर्षा कर एवं कीर्तन मण्डली को माला पहना कर प्रभात फेरी का गर्मजोशी से स्वागत किया.इस मौके पर मंत्री जी ने प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी में शामिल लोगों को बधाई दी.स्वागत करने वालों में अभिषेक सिंह,राधेश्याम सिंह,रवींद्र शर्मा,जितेंद्र पहलवान,धर्मेंद्र प्रसाद, प्रत्युष कुमार,अन्ना सिंह, कृष गुप्ता,आदित्य,मानस,सुनीता श्रीवास्तव,मधु सिंह,रेबी देवी, छाया श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल थे.वहाँ से फेरी गुलशन मिढ़ा के प्रतिष्ठान रेखा सिलाई मशीन एवं हरगोविन्द गिरधर,जीवन दास मिढ़ा की गली होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर विसर्जित हो गई.
प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने “कर किरपा तेरे गुण गावाँ………..” तथा “जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोआ……” एवं “सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुँध जग चानन होआ …….” जैसे अनेक शब्द गायन करते हुए माहौल को नानकमय बना दिया.
श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह चाय प्रसाद वितरण कर फेरी का स्वागत किया गया.भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब की सेवा की तथा गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.
आज की फेरी में जयराम दास मिढ़ा,द्वारका दास मुँजाल,सूंदर दास मिढ़ा,अशोक गेरा,चरणजीत मुंजाल,जीवन मिढ़ा,महेश सुखीजा,मोहन काठपाल,गुलशन मिढ़ा,अमर मदान,हरीश तेहरी,लक्ष्मण दास मिढ़ा,रमेश गिरधर,इंदर मिढा,सुरजीत मुंजाल,रमेश पपनेजा,सुरेश मिढा,हरीश मिढा,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,पवनजीत सिंह खत्री,सुदेश मिढ़ा,रमेश तेहरी,हरविंदर सिंह,जोगिन्दर सिंह मिढ़ा,अश्विनी सुखीजा,कमल मुंजाल,सूरज झंडई,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,रिक्की मिढ़ा,बीबी प्रीतम कौर,बबली मिढ़ा,गीता कटारिया,बबली दुआ,दुर्गी मिढ़ा,बिमला मुंजाल,मंजीत कौर,तीर्थी काठपालिया,बंसी मल्होत्रा,गोविन्द कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,शीतल मुंजाल,बेबी मुंजाल,उषा झंडई,नीतू किंगर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,इशिका काठपाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.