रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 24, 2019 :: जेसीआई द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव का रंगारंग समापन मंगलवार को हो गया।
मोराबादी मैदान में आयोजित एक्सपो के दौरान 5 दिनों में लगभग 2.5 लाख से अधिक लोग पहुंचे। लोगों ने इस दौरान जमकर खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा लिया ।
समापन में मुख्यातिथि के रूप में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा एवं उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय शामिल हुए।
5 दिनों से चल रहे मेले में देश विदेश के लगे 250 से अधिक स्टॉल से शहर वासियों से जमकर खरीदारी की।
जेसीआई के 5 दिवसीय मेले में एक्सपो टॉप चीफ, हेल्थी बेबी एंड मॉम शो, पेंटिंग कॉम्पिटिशन, अंताक्षरी, एक्सपो ढिंचक धिना, डांडिया नाईट, डांस कॉम्पिटिशन, जैसे कई कार्यक्रम भी किये गए।
वॉइस ऑफ एक्सपो में मोस्ट पॉपुलर अवार्ड अभिराज सिंह को मिला। और पॉपुलर अवार्ड अनुष्का अरीसका रंजन को मिला।
प्रथम पुरस्कार कृष को मिला।
इस बार जेसीआई के द्वारा बच्चों के लिए झूला एवं फुटपाथ दुकानदारों के लिए हॉट बाजार भी लगाया गया था।
जेसीआई, रांची द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ रांची में इलेक्ट्रॉनिक्स में कमालिया सेल्स एवं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को, प्ले स्कूल में लिटिल एंजेल्स एवं अंकुरम को, रेस्टोरेंट में कावेरी एवं मोती महल, लाउंज में निरवाना एवं अर्बन ब्रावा, मिठाई दुकानदारों में गणगौर नेक्स्ट एवं राजस्थान कलेवालय, क्लोथिंग में बीकेबी मॉल एवं वेद टेक्सटाइल, रियल एस्टेट में शारदा शेल्टर्स एवं प्रार्थना ग्रुप के सभी संचालको को पुरस्कृत किया गया । इस आयोजन में जेसी अविकल मस्कारा का सहयोग प्राप्त हुआ
: इस बार बेस्ट स्टाल डेकोरेशन के लिये खेतान इलेक्ट्रिकल्स एवं क्रिएटिव हब को, बेस्ट स्टाल मार्केटिंग के लिए लुमेन्स एवं बालाजी चिप्स ।
रतन ऑफ एक्सपो के लिए पंकज साबू, पद्मभूषण सौरव साबू एवं सिद्धार्थ जैस्वाल, भूषण अभिषेक मोदी एवं विक्रम चौधरी, पंचरत्न अमित खोवाल, आलोक गोयल, मोहित वर्मा, निखिल अग्रवाल एवं सुशील केडिया, स्पार्कल ऑफ एक्सपो भरत जाजू, नीरज पोद्दार, निशांत मोदी, पीयूष केडिया, रिबिन गुप्ता, वरुण जालान, फ़ास्ट स्टार्टर्स के लिये अंकित जैन, अंकित जालान, अश्विनी माहेश्वरी, नटवर बाजोरिया, निखिल पोद्दार, ऋषभ सिंघानिया, रवि आनंद एवं सौरभ जालान को पुरस्कृत किया गया ।
जेसीआई समापन के मुख्यातिथि जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि, यह आयोजन शहर का सबसे खास आयोजन है। उन्होंने कहा कि जेसीआई के 5 दिवसीय मेले से शहर की रौनक बढ़ जाती है। श्री मुंडा ने कहा कि, जेसीआई हर कार्य में अव्वल और सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा की जेसीआई का कार्य सराहनीय है।
उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि, यह शहर का उत्सव है। जेसीआई उत्सव के बिना शहर अधूरा है। उन्होंने किसी भी शहर को खूबसूरत बनाने में युवा एवं उनके संस्थान ही सबसे अहम भागीदार होते है।
जेसीआई उत्सव मेला के संयोजक निखिल मोदी ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राँची वासियों के सहयोग से जेसीआई उत्सव मेला सफल रहा। उन्होंने बताया की मेले में शहर वासियों ने जमकर खरीदारी की एवं मेले का लुफ्त उठाया। उन्होंने सबके सहयोग एवं सफल आयोजन के लिए सबको धन्यवाद किया।
जेसीआई एक्सपो उत्सव के आखिरी दिन भी लोगों ने लोगों ने शॉपिंग के साथ-साथ लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।
पी आर ओ वरुण जालान ने संस्था के प्रयासों को सराहाते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे लोगों के सभी जरूरत की सामग्री यहां उपलब्ध थी लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार सामग्री की खरीदारी की वहीं संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी स्टॉल धारक पार्टनर संस्था की महिला विंग सम्मेद उत्सव को सफल बनाने में जुटे प्रत्येक सदस्यों का धन्यवाद दिया।
आखिरी दिन होने की वजह से एक्स्पो में उमरी भीर। और आखिरी दिन होने की वजह से सारे स्टॉल पर मिली भारी छूट जिसका लोगों ने उठाया जमकर फायदा और उठाया एक्सपो का आनंद।
इसके अलावा कई सदस्यों को पंच रतन, पिलर्स ऑफ एक्सपोर् , सुपर स्टार तथा स्टार ऑफ एक्सपो से सम्मानित किया गया ।
महिला विंग से भी कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इन इन लोगों ने निभाई अहम भूमिका एक्सपो उत्साह में।
मार्केटिंग में जे सी गौरव अग्रवाल,
पिंक हैंगर में जे सी साकेत अग्रवाल, पार्टनर एंड एसोसिएट के लिए जेसी शिवि तनेजा, ऑटो जोन के लिए जे सी सिद्धार्थ जयसवाल, हाट बाजार के लिए
जेसी नीतीश अग्रवाल, प्रिंटिंग में जे सी गौरव महेश्वरी एवं नटवर बाजोरिया, फ्लेक्स में सौरभ साबू,
टीजर्स में जेसी चेतन जैन,
एडवर्टाइजमेंट में जेसी तरुण अग्रवाल का रहा सहयोग।
एडमिनिस्ट्रेशन में जे सी सुमित पोद्दार का सहयोग मिला, फाइनेंस में जेसी पंकज साबू, निखिल अग्रवाल, अभिषेक जैन एवं आशीष खोवाल का रहा सहयोग।
इलेक्ट्रिसिटी में जे सी रोबिन गुप्ता, मिडिया में जेसी वरुण जलान, एडवर्टाइजमेंट डिजिटल में जे सी देवेश जैन, व्हेन यू मैनेजमेंट में जेसी सुशील केडिया,
फूड जोन में जेसी आलोक गोयल, मेंबर्स एंड वी आई पी रिफ्रेशमेन्ट में जे सी नवीन गोराडिया का रहा सहयोग।
ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में जेसी बीपिन भल्ला एवं जेसी आशीष भाला का रहा सहयोग,
साउंड एंड फोटोग्राफी में जैसी रौनक बागरिया, डेकोरेशन में जे सी अनुभव अग्रवाल का रहा सहयोग, इनविटेशन एंड पासेस में जे सी निशांत मोदी,
इन्विटेशन एंड कॉरस्पॉडेंट्स में जे सी प्रशांत पाटोदिया, डेटाबेस मैनेजमेंट में जे सी रोहित जैन, एम्यूज़मेंट पार्क में जेसी अमित खोवाल, नितेश अग्रवाल एवं रवि आनंद, एंट्री टिकट में जेसी विवेक मोदी, किड्स एंड अवॉर्ड्स में जेसी नितिन मोदी एवं अतुल मोदी का रहा सहयोग।
सिक्योरिटी में जेसी अभिषेक मोदी एवं निखिल पोद्दार का रहा सहयोग। पार्किंग में जे सी प्रकाश अग्रवाल एवं पीयूष केडिया का रहा सहयोग। रिसेप्शन में जे सी गौरव माहेश्वरी का रहा सहयोग, इवेंट्स में जे सी मोहित वर्मा, स्टाल मैनेजमेंट में जेसी भारत जाजू, जे सी सिद्धार्थ जयसवाल का रहा सहयोग। जर्मन हैंगर ए एंड बी में जेसी अंकित जालान,
जर्मन हैंगर सी एंड डी जे सी कौशल मुरारका एवं शुभम बुधिया रहा सहयोग।
गवर्नमेंट में जेसी अंकित महेश्वरी का रहा सहयोग।
ऑटो जोन में जे सी निशांत राठौर का रहा सहयोग।
फर्नीचर में जेसी अनूप अग्रवाल का रहा सहयोग।
पिंक हैंगर में जे सी नवीन बजाज एवं साकेत अग्रवाल का रहा सहयोग।
स्पॉन्सरशिप आउटडोर में जे सी अरविंद राजगढ़िया एवं सौरभ जालान का रहा सहयोग।
स्पॉन्सरशिप इंदौर में जे सी अजीत साहू एवं प्रदीप सोधानी का रहा सहयोग।
स्पॉन्सरशिप गवर्नमेंट में जे सी मैं संजय जैन एवं अश्विनी राजगरहिया का रहा सहयोग।
इस बार एक्सपो ट्रेड फेयर में स्वचछता का पूरा ध्यान रखा गया, जिसमे सभी जेसीआई सदस्यो ने सहभागिता दी ।
जेसिरट विंग में दीपा बंका चेयर पर्सन, कंचन महेश्वरी सेक्रेटरी , जेसीआरटी रजनी धंधानिया आईपीपी, जूनियर जैसी विंग की राधिका छपरिया चेयर पर्सन का भी सहयोग मिला ।
एक्सपो उत्सव में हमारे पूर्व अध्यक्षों का भी सहयोग मिला जो कि निम्न है :
जेसी मनीष टांटिया, जैसी राजेश कालरा, जैसी अनिल अग्रवाल ,जेसी विमल जेजानि, जैसी संजीव तुलसियान, जैसी नवीन अग्रवाल , जेसी नीलेश अग्रवाल , जैसी राकेश मुरारका , दामोदर प्रसाद अग्रवाल ,जेसी केदार मित्रा , जेसी गौतम कुमार , जेसी सुमित अग्रवाल, जेसी अनूप अग्रवाल , जेसी अभिषेक केडिया , जेसी आनंद धानुका, जेसी विजय पटेल , जेसी अनंत जैन, जेसी मनीष रामसीसरया , जेसी नारायण मुरारका , जेसी अभिनव मंत्री एवं आई पी पी जेसी दीपक अग्रवाल का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।
अंत मे अध्यक्ष राकेश जैन एवं मंत्री सौरभ शाह सभी रांची वासियो का एवं सभी प्रेस संपादको का, सभी स्टाल धारको का, एवं सरकार का भी दिल से आभार प्रकट किया ।
इसमे राकेश जैन ने एक्सपो के संयोजक जेसी निखिल मोदी एवं सह संयोजक जेसी प्रतीक जैन का भी धन्यवाद दिया ।