Breaking News Latest News सिनेमा

इंक्रेडिबल इंडिया का पोस्टर मुंबई में रिलीज

मुंबई | नवंबर | 12, 2018 :: आरआर फिल्म्स प्रस्तुत निर्माता रेणुका राज राजपूत सिंह और निर्देशक राज राजपूत सिंह की हिंदी फिल्म इंक्रेडिबल इंडिया का पोस्टर लांच अंधेरी पश्चिम मुंबई में धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजपाल यादव, मुस्ताक खान अली खान, दिलीप केदार, धर्म गुप्ता जी, प्रेम जी, नीतू गुप्ता जी, पंकज जी, मोहित जी और राजू देसाई, राजेश मित्तल, सुनील देसाई, सुप्रिया देसाई, नरेश पटेल, गिरीश पटेल, रमेश वल्लभ पटेल, रमा रमेश पटेल, पूजा देसाई, ममता शर्मा, सीमा गुप्ता, तबरेज शेख आदि ईरानी शिवा एहसान कुरेशी साजिदा खान शाहाबाद हैदर राजगीरी शांति ए राहुल निर्मला गंगाधर लक्ष्मण यारा अंशुमन चतुर्वेदी स्नेहल वैशाली ध्यान कपाड़िया उपस्थित थे नारियल फोड़ने की राजपाल यादव ने की भारी भीड़ के साथ अन्य कलाकार दिलीप केदार विशाल देसाई प्रशांत पंडित तनु श्री मुखर्जी विजय सिंह पटेल कपिल सोलंकी शिव पूजन तिवारी रामचरण पटेल विनोद पटेल नागेंद्र कुमार पटेल गुलाब सिंह राजकुमारी साकेत अजीत जाकिर अवधेश वर्मा अनिल अनुज देवेंद्र दीवाना नीलम अरोड़ा योगेश यादव सचिन नीलू शर्मा धर्मेंद्र बच्चन शोभा सिंह राजपूत सोनिया कामरा ज्योति प्रजापति पूर्वी शिरके रविकांत राजू जी मिथलेश कुमार नैतिक मनीष कुमार साक्षी तिवारी सनी तिवारी एक रज्जाक प्रशांत जादूगर के अलावा अन्य फिल्म से जुड़े और मेहमान में जला के संपादक राजा राम सिंह आदि उपस्थित थे फिल्म के लेखक मोहम्मद अतीक गीतकार खालिद भाटी कार्यकारी निर्माता अवधेश वर्मा संकलन परवेज आलम है फिल्म की शूटिंग फरवरी माह में मुंबई के अलावा विभिन्न लोकेशन ओं पर की जाएगी गौरतलब हो कि इसी टीम की पहली फिल्म बदला हिंदुस्तानी का जो पूरे भारत में प्रदर्शित हुई थी जो दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही निर्देशक राजपूत सिंह ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा देश के नौजवान और किसानों को दिया था तथा इस फिल्म की आई का भी देश के नौजवानों को दिया जाएगा देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म होगी आपको बता दें कि अतुलनीय भारत तथा इस फिल्म की आई का भी देश के नौजवानों को दिया जाएगा देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म होगी आपको बता दें कि अतुलनीय भारत की कहानी प्रधानमंत्री जी ने अपने एजेंडे में रखी है जिसे साकार करने के लिए आरआर फिल्म्स फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी उसने देश की लड़के लाभकारी योजनाओं का भी जिक्र किया जाएगा और फिल्म बड़े भव्य तरीके से प्रदर्शित होगी

Leave a Reply