Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

मेराकी द ब्लिंग शो 18 एवं 19 जुलाई को स्वर्ण भूमि में : टीवी जगत की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई होगी मुख्य अतिथि

 

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 17, 2022 :: जीतो लेडीस विंग – रांची चैप्टर की ओर से आयोजित मेराकी द ब्लिंग शो का आयोजन 18 एवं 19 जुलाई को स्वर्ण भूमि बैंक्वेट में होना निश्चित हुआ है।

इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो लेडीस विंग, जीतो यूथ एवं जीतो मेन विंग के 100 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने पिछले 15 दिनों के प्रयास से 100 स्टालों की विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इस आयोजन की मुख्य अतिथि टीवी जगत की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई हैं।

वह दोपहर 1:00 बजे इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगी।

कार्यक्रम में समाज के अन्य सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रण दिया गया है जिसमें विशेषकर एफजेसीसीआई, लायंस क्लब, रांची क्लब, रांची जिमखाना क्लब, डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन, आईएएस वाइव्स एसोसिएशन, इत्यादि का समर्थन प्राप्त है।

आयोजन में विभिन्न परिधानों, फैशन, ज्वेलरी लाइफस्टाइल, इत्यादि की प्रदर्शनी है। इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग हिस्सों से लोग प्रदर्शनी करने आ रहे हैं।

जीतो लेडीस विंग के प्रयास से ज्यादातर स्टॉल महिला उद्यमियों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

यह अपने आप में एक बहुत अद्भुत एवं सुनहरा मेला होगा। शाम को फैशन शो का भी आयोजन किया जा रहा है जो संध्या 5:00 बजे प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम पूर्णतया मुफ्त है।

खाने-पीने के भी बहुत उत्पाद उचित मूल्य पर मिलेंगे।

इस प्रदर्शनी में जयपुर से सोनम जैन, अर्चना आर्टिजन कोलकाता, मुंबई से स्टाइल इन डायमंड ज्वेलरी, ड्रेप दिवा बाय डॉली जैन कोलकाता से, परीना ज्वेल्स जयपुर से, सुधीर जैन कोलकाता से, एवं सूरत, हैदराबाद, बनारस, दिल्ली, हजारीबाग, इत्यादि शहरों की महिला उद्यमी आ रही हैं।

इनमें से कई प्रदर्शक रांची में पहली बार आ रहे हैं। सावन के इस महीने में सुंदर चांदी की राखियां मुख्य आकर्षण रहेंगी।

जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा – पायल सेठी एवं मुख्य सचिव – प्रियंका पाटनी, जीतो मुख्य इकाई के अध्यक्ष – गौतम जैन एवं मुख्य सचिव – अनंत काला एवं जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष – देवेश जैन एवं मुख्य सचिव – वैभव पंड्या अपनी पूरी टीम के साथ इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस आयोजन की संयोजक आभा भंडारी, सह संयोजक विनीता सेठी एवं पायल गोधा हैं ।

परियोजना अध्यक्ष रूबी जैन, सीमा जैन, सुष्मिता जैन, वर्षा जैन, इत्यादि हैं।

यह आयोजन पूरे परिवार की रुचि को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है, अतः जो भी इस आयोजन में आएंगे वह इसका भरपूर आनंद उठाएंगे।

Leave a Reply