Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल एदलहातु बुंडू के किकबॉक्सिंग खिलाडी हुए सम्मानित.

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 16, 2022 ::  आज दिनांक 16 जुलाई 2022 को एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे पिछले दिनों 12 से 13 जुलाई को धनबाद के हीरापुर में आयोजित राज्य किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू के बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए, दो स्वर्ण पदक 6 रजत पदक वा एक कांश्य पदक हासिल किये जिनको आज सिम्बायोसिस स्कूल के प्रिंसिपल तराना बेगम स्कूल के डायरेक्टर अली अली अराफात ने खिलाडियों को मैडल वा सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किये है और टीम कोच प्रदीप प्रामाणिक को मोमेंटो दे कर सम्मानित किये है.

सम्मानित होने वाले खिलाडियों के इस प्रकार है
मृत्युंजय प्रसाद गोल्ड मेडल
विवेक कुमार महतो गोल्ड मेडल
रोशन मुंडा सिल्वर मेडल
उमेश पुराण सिल्वर मेडल
हरे कृष्णा महतो सिल्वर मेडल
सोनम कुमारी सिल्वर मेडल
कविता कुमारी सिल्वर मैडम
प्रतिभा उरावं सिल्वर मेडल
लक्ष्मी कुमारी ब्रांच मेडल है
धनंजय मुंडा फर्स्ट राउंड में हार जाने के कारन उसका कोई मैडल नहीं लगा.

स्कूल के डायरेक्टर ने खिलाडियों को अस्वासन दिए की आपलोगो की मदद के लिए हमेसा तैयार रहेंगे और अच्छा से अच्छा इक्विपमेंट मुहैया कराएंगे ताकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर में यहाँ के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें और स्कूल के लिए राज्य के लिए और देश के लिए मैडल जित सके.

यह जानकारी मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी है

Leave a Reply